कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को प्रदोष व्यापिनी मुहूर्त में देव दीपावली मनाई जाती है. इस साल देव दीपावली आज 26 नवंबर दिन रविवार को है. कल सोमवार को प्रदोष व्यापिनी मुहूर्त प्राप्त नहीं हो रहा है, इसलिए आज देव दीपावली है. आज के दिन 3 योग बन रहे हैं, जिसमें रवि योग, परिघ योग और शिव योग हैं. रवि योग सुबह से दोपहर तक है. देव दीपावली के मुहूर्त के समय परिघ योग होगा. आज दोपहर से भद्रा भी लग रही है, लेकिन इसका वास स्वर्ग में है, इसलिए इसका कोई दुष्प्रभाव पृथ्वी पर नहीं होगा. आइए जानते हैं देव दीपावली के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व.
देव दीपावली 2023 शुभ मुहूर्त
कार्तिक पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ: आज, रविवार, दोपहर 03 बजकर 53 मिनट से
कार्तिक पूर्णिमा तिथि का समापन: कल, सोमवार, दोपहर 02 बजकर 45 मिनट पर
देव दीपावली पर दीप जलाने का मुहूर्त: शाम 05:08 बजे से शाम 07:47 बजे तक
रवि योग: सुबह 06 बजकर 52 मिनट से दोपहर 02 बजकर 05 मिनट तक
परिघ योग: आज प्रात:काल से देर रात 12 बजकर 37 मिनट तक
शिव योग: देर रात 12 बजकर 37 मिनट से कल रात 11 बजकर 39 मिनट तक
स्वर्ग की भद्रा: दोपहर 03 बजकर 53 मिनट से कल सुबह 03 बजकर 16 मिनट तक
भरणी नक्षत्र: प्रात:काल से लेकर दोपहर 02 बजकर 05 मिनट तक, फिर कृत्तिका नक्षत्र
कैसे मनाते हैं देव दीपावली? जानें पूजा विधि
देव दीपावली के अवसर पर किसी पवित्र नदी में स्नान करें या फिर घर पर ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान कर लें. उसके बाद भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करें. उनको बेलपत्र, भांग, धतूरा, अक्षत्, फूल, माला, फल, शहद, चंदन आदि अर्पित करें. घी का दीप जलाएं और उनके दाएं रख दें. शिव चालीसा का पाठ करें और देव दीपावली की कथा सुनें, जिसमें उन्होंने असुरराज त्रिपुरासुर का वध किया था.