Close

मैं भी हूँ मोदी का परिवार, पहले मुझे मारो लाठी: गोमती साय

Advertisement Carousel

० छत्तीसगढ़ की जनता, ईंट का जबाब पत्थर से देगी



पत्थलगांव। रायगढ़ लोकसभा संयोजक, रायगढ़ लोकसभा पूर्व सांसद, पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने कहा जिस प्रकार छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कहे है कि गोली मारो दो, हत्या कर दो, काट दो। इसकी मैं घोर निंदा करती हूं। यह तो कांग्रेस की प्रवृत्ति ही है। इस प्रकार की।
गोमती साय ने कहा कि मैं भी हूँ मोदी का परिवार, पहले मुझे मारो लाठी। छत्तीसगढ़ की जनता, ईंट का जबाब पत्थर से देगी।

scroll to top