Close

जीवन बीमा मार्ग व्यापारी संघ पंडरी ने किया दीपावली मिलन का आयोजन

रायपुर। जीवन बीमा मार्ग व्यापारी संघ पंडरी दीपावली मिलन कार्यक्रम मुख्य अतिथि पुरंदर मिश्रा विधायक( रायपुर उत्तर,) विशिष्ट अतिथि अमर परवानी एवं जितेंद्र दोषी के उपस्थिति में अमर पैलेस दलदल सिवनी में आयोजित किया गया जिसमें सभी व्यापारियों ने आपस में गले मिलकर एवं गीत गाकर एक दूसरे को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी , महासचिव अजीत द्विवेदी द्वारा संघ की स्थापना एवं वर्ष भर मैं हुए कार्यकरीलापो की जानकारी दी! जीवन बीमा व्यापारी संघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह चावला, सरंक्षकगण कमल लहेजा एवं इकबाल सिंह भामरा,प्रमुख सलाहकार सर्वजीत सिंह, महासचिव अजीत द्विवेदी कार्यकारी अध्यक्ष  मनीष मालू कोषाध्यक्ष नितिन भटनागर एवं टीम के अन्य सदस्यों द्वारा अमर परवानी जी, विधायक पुरंदर मिश्रा ,कैट के अध्यक्ष जितेंद्र दोषी ,चैम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ,विक्रम सिंह देव का पुष्पगुच्छ एवं पुष्पाहार द्वारा स्वागत किया गया, अमर परवानी ने सभी व्यापारियों को दिवाली की बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान समय में व्यापार में प्रतिस्पर्धा बड़ी है, व्यापार में अन्य सुविधाएं पर फोकस करना अति आवश्यक है,ग्राहकों को पार्किंग की सुविधा पंडरी मुख्य मार्ग पर आवश्यक है इसके लिए जल्दी ही मल्टीलेवल पार्किंग और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की आवश्यकता है, आने वाले समय में प्रशासन से इस पर सहयोग लिया जाएगा! इसके साथ ही उन्होंने जीएसटी सरलीकरण और एशिया का सबसे बड़ा होलसेल कॉरिडोर के बारे में व्यापारियों को जानकारी दी विधायक पुरंदर मिश्रा मुख्य अतिथि ने पंडरी मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग की घोषणा की एवं विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत के लिए सभी व्यापारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

पार्षद आकाश तिवारी एवं बंटी होरा ने भी सभी व्यापारियो को दीपावली पर्व की शुभकामनाये दी.आकाश तिवारी ने विधायक पुरन्दर मिश्रा होलसेल मार्केट को जल्दी ही विकसित करने के लिये जोर दिया और पंडरी मार्केट को सर्व सुविधायुक्त स्मार्ट बाजार बनाने के लिये आग्रह किया!! कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैट के कार्यकारी अध्यक्ष वासु माखीजा, परमानंद जैन, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के महामंत्री कपिल दोषी, विकास आहूजा,जीवन बीमा व्यापारी संघ के पूर्व अध्य्क्ष पृथ्वी पाल भटनागर,निर्मल जैन, विनय वर्मा, विष्णु रूपरेला, देवदत्त साहू, हरीश संतवानी, आकाश तिवारी, डॉ शिल्पा दुबे, सोपान अग्रवाल, कैलाश वर्मा ,आनंद दुबे, तरुण सूर्यवंशी, मनीष सोनी,हरीश नागवानी, लक्छमी चंद नागवानी,रोहित रुपरेला, आदि व्यापारी गण उपस्थित हुए!!

scroll to top