Close

प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या की जाँच शुरू, कमिश्नर कावरे ने 20 नवंबर तक माँगे साक्ष्य

Advertisement Carousel

 



रायपुर।संभागायुक्त महादेव कावरे ने रायपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ शासकीय कर्मचारी प्रदीप उपाध्याय के आत्महत्या मामले की जाँच शुरू कर दी है । संभागायुक्त ने इस संबंध में आम जनों, संस्थाओं के साथ साथ कर्मचारी संघो से भी दस्तावेज, साक्ष्य और गवाही देने तिथि और समय सीमा तय की है ।  प्रदीप उपाध्याय की आत्महत्या के मामले में संभागायुक्त के समक्ष 13 नवम्बर से 20 नवम्बर 2024 तक साक्ष्य पेश किए जा सकते है साथ ही मामले से जुड़े तथ्यों पर गवाही भी दी जा सकती है। आम जन, संस्था या कर्मचारी संघ प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या के बारे में कोई भी दस्तावेज, साक्ष्य या गवाही कमिश्नर कार्यालय,रायपुर संभाग में कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम साढ़े पाँच बजे तक उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है ।

ग़ौरतलब है कि रायपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ रहे सहायक ग्रेड-2  प्रदीप उपाध्याय की आत्महत्या के मामले की जाँच के लिए राज्य शासन में संभागायुक्त महादेव कावरे को जाँच अधिकारी नियुक्त किया है और जाँच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिये गये है ।

scroll to top