Close

छत्तीसगढ़ के श्रीमंत झा खेलेंगे दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट

जेएसपीएल मशीनरी डिवीजन रायपुर में कार्यरत छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान श्रीमंत झा का चयन दिव्यांग प्रीमियर लीग के लिए हुआ   है। वे 14 से 18 अप्रैल तक हरियाणा में होने वाले दिव्यांग प्रीमियर लीग में भाग लेंगे और हरियाणा इंडियन टीम की तरफ से खेलेंगे। श्रीमंत झा पिछले 10 साल से छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हैं। हरियाणा में होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द फिजिकली चैलेंज्ड करेगी। इस टूर्नामेंट के लिए देश भर से 80 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

श्रीमंत झा ने अपने क्रिकेट करियर में कई मुकाम हासिल किये हैं। उन्हें 2018 में सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का खिताब मिला। इसी तरह 2017 में मुंबई में आयोजित नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में वे मैन ऑफ द मैच बने। वे मुंबई में ही 2016 में हुए इंटर जोन दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। इसी तरह 2015 में उन्हें इंडिया बनाम थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। 2015 में ही हुए इंडिया बनाम श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में वे मैन ऑफ द मैच बने और 2014 में उन्हें एशिया कप में श्रेष्ठ विकेटकीपर घोषित किया गया था।

scroll to top