Close

कन्या भोज के लिए निकली बच्ची का कार की डिक्की में मिला शव, दुष्कर्म के बाद मौते की आशंका, गुस्साए लोगो ने की तोड़फोड़

 



दुर्ग। नवरात्रि में देवी की आराधना के दिनों में दुर्ग से ऐसी दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जो रोंगटे खड़े कर देगी। जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र स्थित ओम नगर में महज साढ़े छह साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। बच्ची एक कार की डिक्की में गंभीर हालत में मिला जहां से परिजन और पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कन्या भोज खाने गई थी मासूम
घटना रविवार की है। बच्ची सुबह 9 बजे अपने घर से कन्या भोज में शामिल होने के लिए निकली थी। उसने पीले रंग की फ्रॉक पहन रखी थी और हाथ में छोटा सा पर्स भी था। वह अपने पिता की बुआ के घर कुछ देर रुकी और फिर वहां से अचानक लापता हो गई। परिजनों को जब बच्ची नहीं मिली तो खोजबीन शुरू की गई। दोपहर 12 बजे बच्ची की मां दादी-बुआ के घर पहुंचीं और फिर पूरा परिवार उसकी तलाश में जुट गया।

मोहल्ले के युवक पर संदेह
तलाश के दौरान मोहल्ले का ही एक युवक जो बाद में संदिग्ध पाया गया, परिजनों को गुमराह करता रहा। अंततः वही युवक एक खाली मैदान में खड़ी कार की डिक्की खोलते हुए बोला – “बच्ची यहां है।” बच्ची की हालत देखकर सब सन्न रह गए। उसके शरीर पर चोटों के गंभीर निशान, करंट से जलने के चिह्न, और शरीर का अकड़ा हुआ होना कई सवाल खड़े करता है। परिजनों के अनुसार बच्ची के चेहरे से झाग निकल रहा था और उसके हाथ-पैर बुरी तरह से छिले हुए थे।

परिवारवालों को दुष्कर्म और हत्या की आशंका
परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। शरीर पर भीतरी चोटों के निशान भी मिले हैं। उनका कहना है कि जब बच्ची को कार से निकाला गया, तब भी उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने तीन संदिग्धों को लिया हिरासत में
मोहन नगर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। सभी आरोपी बालिग हैं और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात को देखते हुए अन्य थानों से अतिरिक्त बल भी बुलाया गया है। घटना स्थल और थाने के बाहर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

 

scroll to top