#प्रदेश

हैरान करने वाली खबर : गर्भवती महिला कैल्सियम के सरकारी सिरप से निकला मांस का टुकड़ा! सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

Advertisement Carousel

 

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गर्भवती महिला को दिए गए कैल्शियम सिरप में मांस का टुकड़ा मिला है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. महिला ने सिरप का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए चौका देने वाले दावे किये हैं.

महिला ने वीडियो में बताया कि यह सिरप सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होती है जो गर्भवती महिलाओं को दोपहर में दी जाती है. महिला ने बताया कि वह 8 महीने से गर्भवती है और वह रायपुर के देवपुरी अस्पताल से अपना चेकअप कराती है. इसी अस्पताल से उसे यह सिरप सेवन करने के लिए दिया गया था.

महिला ने बताया कि रोज की तरह उसने दोपहर के भोजन के बाद सिरप लिया. जैसे ही सिरप मुंह में डाला, उसे कोई ठोस टुकड़ा महसूस हुआ. घबराकर उसने तुरंत उसे बाहर निकाला. वीडियो में वह उस संदिग्ध मांस जैसे टुकड़े को हाथ में लेकर दिखाती है.

गर्भपात के मांस का किया दावा
वीडियो में महिला का दावा है कि यह टुकड़ा देखने में ऐसा प्रतीत होता है जैसे “किसी महिला के गर्भपात का मांस सिरप में डाल दिया गया हो”. उसने कहा कि यह सिरप उसे नवंबर माह में दिया गया था और अब पीने पर यह भयानक टुकड़ा मिला.