Close

कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 2 लाख 59 हजार नए केस, रिकॉर्ड 1761 लोगों की मौत

corona

देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के दो लाख 59 हजार 170 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कुल 1761 लोगों की मौत हो गई, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. देश में अब एक्टिव केस की कुल संख्या बढ़कर 20 लाख 31 हजार 977 हो गई है. जानिए आज के ताजा आंकड़े क्या हैं.

ताजा स्थिति

  1. कुल मामले- एक करोड़ 53 लाख 21 हजार 89
  2. कुल रिकवरी- एक करोड़ 31 लाख आठ हजार 582
  3. कुल मौत- एक लाख 80 हजार 530
  4. कुल एक्टिव केस- बीस लाख 31 हजार 977
  5. कुल टीकाकरण- 12 करोड़ 71 लाख 29 हजार 113

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26 करोड़ 94 लाख 14 हजार 35 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15 लाख19 हजार 486 सैंपल कल टेस्ट किए गए.  इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक करेंगे. देश में एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23 हजार 686 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कल 21 हजार 500 लोग ठीक भी हुए. हालांकि कल इस वायरस से 240 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद अबतक 12 हजार 361 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में फिलहाल 76 हजार 887 लोगों का इलाज चल रहा है.

scroll to top