Close

सोने-चांदी के भाव में गिरावट, जानिए क्या है दाम

देश में सोना और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. आज फिर सोना-चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. वहीं आज के कारोबार में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है.

देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. आज 19 जून को दिल्ली में 22 कैरट सोने के दाम 46390 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहे हैं. पिछले दिन के मुकाबले इसमें 10 रुपये की गिरावट देखी गई है.

पिछले कई दिनों से सोने के भाव लगातार कम हो रहे हैं. एक दिन पहले दिल्ली में प्रति 10 ग्राम 22 कैरट सोने के भाव 46400 रुपये पर आ गए थे. वहीं एक हफ्ते पहले 22 कैरट सोना 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से भी उपर निकल गया था.

इसके अलावा आज चांदी के दामों में भी गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली में चांदी की कीमत प्रति किलो 67600 रुपये पर चल रही है. इसमें 1000 रुपये की गिरावट देखी जा रही है. पिछले दिन चांदी 68600 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी. वहीं एक हफ्ते पहले चांदी 72000 रुपये प्रति किलो के भाव से उपर के दाम पर कारोबार कर रही थी.

 

 

यह भी पढ़ें – मानसून में त्वचा पर पड़ता है खास असर, स्किन को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए इन चीज़ों का करें सेवन

One Comment
scroll to top