रायपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की घटना की आग छत्तीसगढ़ पहुंच गया है. सीएम भूपेश बघेल और अन्य बड़े कांग्रेसी नेताओं को वहां जाने से रोक दिया गया है. जिसके विरोध में रायपुर के अंबेडकर चौक में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
जिला सरकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में यूपी में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. लखीमपुर खीरी में किसानों के धरना प्रदर्शन को रोका जा रहा है. 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत के विरोध किसानों से मिलने जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने किसानों के हत्यारे योगी सरकार को बर्खास्त करो जैसे नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया.
पंकज शर्मा ने कहा कि ये योगी सरकार का तानाशाही रवैया है. इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. घटना स्थल पर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. रास्ते में ही नेताओं को गिरफ़्तार किया जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी वहां जाने के लिए अनुमति नहीं दी गई. प्रियंका गांधी को रास्ते में ही हिरासत में ले लिया गया. इसका हम विरोध करते है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में सूबे की सियासत गर्मा गई है. सियासी बवाल के बीच प्रियंका गांधी से लेकर तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने आक्रमक रुख अपना लिया है. किसान नेता आंदोलन को आगे धारदार बनाने की रणनीति में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल: अंग्रेजों से प्रेरित होकर बीजेपी लाशों पर सत्ता के लिए कर रही राजनीति, PM मोदी ने दुख तक नहीं जताया
Post Views: 216
One Comment
Comments are closed.