Close

गोल्ड के दाम बढ़े या सिल्वर के दाम घटे? जानें, आज के भाव का ताजा अपडेट

नई दिल्ली(एजेंसी): सोमवार को प्रॉफिट बुकिंग की वजह से शुरुआती कारोबार के दौरान गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट के निवेशक अब भी फेडरल रिजर्व की नीतियों के ऐलान का इंतजार रहे हैं. वैसे कई यूरोपीय शहरों में लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से आर्थिक गतिविधियां घट गई हैं.

इससे गोल्ड की कीमतों में गिरावट में थोड़ी लगाम लगी. ग्लोबल मार्केट में निवेशक फेडरल रिजर्व के चीफ जेरोम पॉवेल के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. पॉवेल इस सप्ताह अमेरिकी संसद की कमेटी के सामने उपस्थित होंगे.

इस बीच, एमसीएक्स में सोमवार को सोने की कीमत 0.15 फीसदी यानी 78 रुपये घट कर 51,637 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. सिल्वर फ्यूचर की कीमत 0.13 फीसदी यानी 87 रुपये घट कर 67,790 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

सोमवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत 51,619 रुपये प्रति दस ग्राम रही वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 51,598 रुपये प्रति दस ग्राम रही.
शुक्रवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 224 रुपये बढ़ कर 52,672 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर की कीमत 620 रुपये बढ़ कर 69,841 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.3 फीसदी बढ़ कर 1,954.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी घट कर 1,959.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.  चूंकि डॉलर इंडेक्स दूसरी करेंसी के मुकाबले में कमजोर रहा इसलिए दूसरी करेंसी वालों के लिए गोल्ड सस्ता पड़ रहा है.

इस बीच गोल्ड आधारित दुनिया के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 1.03 फीसदी बढ़ कर 1259.84 टन पर पहुंच गई.  इधर भारत, में ज्वैलरी कंपनिया त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने की आस लगाई हुई हैं. इस बीच सिल्वर की कीमत 0.6 फीसदी बढ़ कर 26.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.

scroll to top