Close

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, शिक्षा महाविद्यालय, डाईट, आई.टी.आई.,पॉलिटेक्निक आदि के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्याथियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है को सूचित करते हुए बताया कि शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही https://schoolscholarship.cg.nic.in/ पर आनलाईन आवेदन पत्र भरा जाना है।

वर्ष 2022-23 से अनुसूचित जाति वर्ग के विद्याथियों को भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एनएसपी पोर्टल https://scholarships.gov.in/ आवेदन किया जाना है। इस पोर्टल में सफल पंजीयन के पश्चात् आवेदन की शेष जानकारी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य पोर्टल https://schoolscholarship.cg.nic.in/ में आवेदन करना अनिवार्य है। उक्त दोनों पोर्टल पर आवेदन नहीं करने पर छात्रवृति भुगतान नही होगा।

  • छात्रवृति हेतु विद्यार्थी नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि  16 अगस्त से 30 सितम्बर,
  • ड्राफ्ट प्रोपोजल लॉक करने हेतु तिथि 16 अगस्त से 10 अक्टूबर
  • सेंक्शन ऑडर लॉक करने तिथि 16 अगस्त से 20 अक्टूबर

निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीें किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रोपोजल अथवा सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।

 

यह भी पढ़ें:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृष्ण कुंज का किया लोकार्पण

scroll to top