रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) एवं क्राइम अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस के द्वारा एक बुजुर्ग से मारपीट कर मोबाईल एवं नगदी लूटने वाले दो आरोपियों को पकड़ने सफलता प्राप्त की गई है। जिसके कब्जे से नगदी एवं मोबाईल कीमती 9000/- बरामद किया गया है।
5 जनवरी 6.30 बजे प्रार्थी श्याम लाल भोई निवासी बड़े तालाब के पास, न्यू शांति नगर बीरगांव उरला रायपुर का भीखम किराना दुकान से सामान खरीदकर वापस घर लौट रहा था। तभी शीतला तालाब के पास ,पुराना मदिर के सामने दो लड़के बैठे थे जो प्रार्थी को देखकर उसे रोककर पैसा मांगने लगे और प्रार्थी के द्वारा मना करने पर प्रार्थी को पत्थर से सिर पर वार कर बुरी तरह घायल कर प्रार्थी के मोबाईल एवं नगदी रकम को लूटकर भाग गये।
थाना उरला में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क्र.04/22 धारा 394,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी से उक्त लूटेरो के बारे में जानकारी ली गई तथा प्रार्थी के बताये हुलिये के आधार पर चकरा नाम के पुराने बदमाश लड़के को हिरासत में लिया गया, हिकमत अमली से पूछताछ पर उसके द्वारा अपराध करना कबूल करते हुवे अपने दूसरे साथी माईकल के बारे में जानकारी दिया गया। जिसे तत्काल पकड़ा गया, तथा लूटा गया मोबाइल एवम नगदी बरामद किया गया ! दोनो आरोपियों के खिलाफ थाने में चोरी और मारपीट आदि के मामले दर्ज है,आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनॉंक 06.01.22 को ज्यूडीशियल रिमाण्ड में भेजा जा रहा।
गिरफ्तार आरोपी
01. माईकल उर्फ लाला दास मसीह पिता प्रभुदास मसीह उम्र 26 साल साकिन चरोदा गणेश चौक राकेश किराना स्टोर्स के पास थाना भिलाई-3 दुर्ग हॉल पता-बीरगांव शीतला तालाब के पास डेमन बंछोर का मकान थाना उरला रायपुर ।
02. अमन ताम्रकार उर्फ चकरा पिता 20 साल साकिन जोहारपारा बालोद जैतखाम के पास जिला बालोद हॉल पता-ईतवारी बाजार बीरगांव मां बंजारी स्कूल के पास थाना उरला रायपुर।