रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा के बजट सत्र में अपने कार्यकाल का अंतिम पेश करेंगे। चुनावी साल होने से नई सौगातों के साथ मुख्यमंत्री बघेल अपने बजट में कौन सी सौगातें देने वाले हैं, इसे लेकर लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। दोपहर साढ़े 12 बजे बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा। बजट को राज्य सरकार ‘भरोसे का बजट’ के नाम से पेश कर रही है।
पहली बार पेश किया जा रहा ई बजट
छत्तीसगढ़ की सीएम भूपेश बघेल की सरकार पहली बार ई बजट पेश करेगी। इससे पहले बता दें कि प्रदेश में बजट पेश करने की शुरुआत 2001 से हुई थी। तत्कालीन वित्त मंत्री रामचंद्र सिंहदेव ने करीब 1300 करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया था। इसके बाद 2001-02 के लिए आम बजट आया।