Close

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने आज शाम राजभवन में शपथ ली। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित भाजपा के कई बड़े वरिष्ठ पदाधिकारीगण और एडवोकेट जनरल सतीश चंद्र वर्मा, छत्तीसगढ़ के डीजीपी आईपीएस अशोक जुनेजा, रायपुर रेंज के आईजी अजय यादव सहित कई बड़े पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए.

जानिए कौन हैं चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने साल 1990 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की है। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। करीब 21 साल की वकालत के दौरान उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सिविल और आपराधिक केस की पैरवी करते हुए अपनी पहचान बनाई। साल 2011 में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर नियुक्त कर दिया गया। साल 2013 में स्थायी जज नियुक्त होने के बाद से वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में पदस्थ थे।

 

scroll to top