बिलासपुर। हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने आज सुबह अपना कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान एक ओवेशन हुआ जिसमें सभी न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, एडवोकेट जनरल व अधिवक्ता उपस्थित थे। उन्होंने जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी की जगह ली है जो इसी महीने सेवानिवृत्त हुए हैं।
इस बीच कार्यवाहक चीफ जस्टिस का कार्यभार जस्टिस गौतम भादुड़ी संभाल रहे थे। जस्टिस सिन्हा ने गुरुवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर में शपथ दिलाई थी। शपथ ग्रहण के बाद कल बिलासपुर पहुंचने पर हाईकोर्ट आवासीय परिसर में न्यायाधीशों, एडवोकेट जनरल और न्यायिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।