Close

कूनो से निकले चीते का अब तक रेस्क्यू नहीं:ग्रामीणों में दहशत

श्योपुर- मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचे चीते का अब तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। ओवान नाम का ये चीता रविवार को झार-बड़ौदा गांव में घुस गया था। ये गांव कूनो नेशनल पार्क से करीब 20 किलोमीटर दूर है। इसकी सूचना मिलते ही कूनो पार्क प्रबंधन के साथ ही वन विभाग और पुलिस की टीम भी गांव में पहुंच गई। इधर चीता के गांव की तरफ आने से ग्रामीणों में दहशत है। उसने एक गाय का शिकार भी किया था। हालांकि ये बताया जा रहा है कि चीता ओवान कूनो नेशनल पार्क और बड़ौदा गांव के बीच के जंगल में है।वन अमला और चीता मित्र चीते को वापस जंगल की ओर भेजने की कोशिश में जुटे हैं। DFO प्रकाश वर्मा ने कहा- नामीबिया से लाए गए चीतों में 4 चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया था। उनमें से एक ओवान नाम का एक चीता गांव में घुस आया था।आरआई बद्रीप्रसाद प्रजापति ने बताया कि मौके पर राजस्व, पुलिस और वन विभाग के करीब 50 अफसर-कर्मचारी मौजूद है। चीता अभी गांव से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूर है। उसे बेहोश करने के लिए मांस में दवाई मिलाकर फेंका गया। नामीबिया की डॉक्टर चीते को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाने की कोशिश में जुटी है।

scroll to top