मुंबई। अभिनेत्री जिया खान की खुदकुशी मामले में मुंबई में सीबीआई की एक विशेष अदालत सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव के कारण बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह सबूत साबित नहीं करते कि सूरज पंचोली इस मामले में आरोपी है। वहीं साथ ही कोर्ट ने कहा कि पीड़ित पक्ष ऊपरी अदालत में अपील कर सकता है।
बता दें कि जिया खान 3 जून 2013 को अपने घर में मृत मिली थी। अभिनेता सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। सूरज अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री ज़रीना वहाब के बेटे हैं। जिया की ओर से कथित रूप से लिखे गए छह पन्नों की चिट्ठी के आधार पर सूरज को आरोपी बनाया गया था। खान अपने जुहू स्थित घर में फंदे से लटकी मिली थी।