चौंकाने वाली खबर : दिल्ली में भीषण गर्मी से एक अस्पताल में 13 मौतें, NGO का दावा- 11 जून से अब तक 192 लोगों ने तोड़ा दम

दिल्ली। उत्तर-पश्चिम भारत में लगातार जारी भीषण गर्मी ने इस गर्मी में गंभीर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा कर दी हैं, जहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही है और इस रिकॉर्ड गर्मी का सबसे बड़ा शिकार बेघर लोग हो रहे हैं। दिल्ली में 192 लोगों की मौत हुई गैर-सरकारी संगठन सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, 11-19 जून के दौरान दिल्ली में 192 बेघर लोगों की मौत हुई है। मंगलवार की रात दिल्ली में कम से कम 14 साल में सबसे गर्म रात दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों […]

तखतपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का हुआ स्वागत, भूपेश बघेल के बयान पर किया पलटवार, कहा-एक दूसरे का कद छोटा करना कांग्रेस की संस्कृति

तखतपुर। प्रथम नगर आगमन पर तखतपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव का कद छोटा करने वाले पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर तोखन साहू ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, एक दूसरे का कद छोटा करना कांग्रेस की संस्कृति है. भारतीय जनता पार्टी में एक दूसरे को जोड़कर चलते हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने कहा, मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता का पंच से लेकर लोकसभा तक पहुंचना और मोदी के मंत्री मंडल में शामिल होना भाजपा में ही संभव है. भूपेश बघेल इस तरह की बाते करके कांग्रेस पार्टी की संस्कृति को बता रहे हैं. सबका साथ सबका विकास […]

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम,35 हजार लोग एक साथ करेंगे योग

रायपुर।छत्तीसगढ़ शासन, समाज कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दशम् संस्करण के अवसर पर 21 जून 2024 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पर किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री समाज कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 07.00 से 08.00 बजे तक आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रशिक्षित एवं अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास का प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। जिसमें राज्य के जन-प्रतिनिधिगण, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं पंतजलि योग […]

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पाॅवर कंपनी में आयोजित योग शिविर की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

रायपुर । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज मुख्यालय में आयोजित योग शिविर की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जायेगी । कोई भी व्यक्ति अपने घर से बैठकर मोबाइल ,लैपटॉप , कंप्यूटर के माध्यम से निम्न लिंक (https://youtube.com/@anandawellbeing1669) जुड़कर 21 जून को सुबह 6.45 से इंटरनेशनल योग एक्सपर्ट डॉ आनंद भारतीय, प्राकृतिक चिकित्सा एवं यौगिक साइंस में स्नातक, एक्युपंक्चर में फेलो के मार्गदर्शन में सरल योग सीख सकते हैं तथा सीख सकते हैं । श्री भारती को योग शिक्षण व प्रशिक्षण का 20 वर्षों का अनुभव है । उन्होंने हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड में योग शिक्षण व प्रशिक्षण का कार्य किया है । पाॅवर कंपनीज मुख्यालय प्रांगण में […]

महासमुंद लोकसभा की नव निर्वाचित सांसद रूपकुमारी चौधरी का 20 और 21 को रहेगी गरियाबंद प्रवास में

  गरियाबंद। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी का 20 और 21 जून को गरियाबंद जिला प्रवास में रहेगी। इस दौरान वे आम कार्यकर्त्ता और जनता से मिलकर उनका आभार व्यक्त करेगी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होगी। जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने बताया कि महासमुंद लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमति रूपकुमारी चौधरी गुरूवार को बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनता का आभार व्यक्त करेंगी। सवेरे 11 बजे झाखरपारा मंडल में बिरसा मुंडा चौक में स्वागत कार्यक्रम तथा हाई स्कूल भवन में सभा आयोजित है। इसी तरह दोपहर 12:30 बजे देवभोग गांधी चौक में स्वागत तथा सरस्वती शिशु मंदिर में आभार […]

आज का इतिहास 20 जून: विक्टोरिया टर्मिनस से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस तक, जानें सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन की कहानी

इतिहास के नजरिये से 20 जून का दिन बेहद खास है. आज से करीब 137 साल पहले साल 1887 में भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस बन कर तैयार हुआ था. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के फोर्ट एरिया में स्थित इस रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 30 लाख से भी ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं. टर्मिनस के 18 प्लेटफॉर्म पर रोजाना 1200 से भी ज्यादा ट्रेनें आती-जाती हैं. समुद्र के किनारे बसा होने के कारण मुंबई ब्रिटिशर्स के लिए एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र था. आपको बता दें छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से पहले यहां बोरी बंदर रेलवे स्टेशन था और इसी स्टेशन से ठाणे के […]

जगदलपुर के दलपत सागर में कार समेत गिरने से तीन युवाओं की दर्दनाक मौत, शवों की शिनाख्ती में जुटी पुलिस

जगदलपुर। शहर के दलपत सागर में कार समेत गिरने से तीन युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा रात करीब 12 बजे हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. चारपहिया वाहन में लगा नंबर प्लेट छत्तीसगढ़ के भिलाई पासिंग का है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक भिलाई के भी हो सकते हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार शहर के धरमपुरा क्षेत्र से चारपहिया वाहन में सवार होकर 3 युवक दलपत सागर रोड से होते हुए मुख्य शहर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दलपत सागर के किनारे स्थित राम मंदिर को पार करने के बाद अचानक […]

CGPSC मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते हैं डाउनलोड

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी ध्‍यान दें। CGPSC की ओर से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी CGPSC की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in में जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी, प्रथम पाली सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक है। परीक्षा पूर्व में निर्धारित रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग केंद्रों में होगी। इस बार कुल 242 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार तक के पद हैं। बता दें कि इस बार मुख्य परीक्षा के लिए 3597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।  

देर रात सीएएफ का वाहन पलटने से हुआ बड़ा हादसा, दो सुरक्षाकर्मियों की मौत, एक अन्य घायल

बलरामपुर । जिले में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छत्‍तीसगढ़ सशस्‍त्र बल (सीएएफ) का वाहन पलट जाने से यह हादसा हुआ। हादसा देर रात हुआ बताया जा रहा है। बताया जाता है कि इस वाहन में छत्‍तीसगढ़ सशस्‍त्र बल (सीएएफ) के ही सुरक्षाकर्मी शाम‍िल थे। वाहन पलटने से दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक अन्‍य व्‍यक्ति घायल हो गया। हादसे में पिकअप वाहन का चालक भी घायल हो गया है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात हादसा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा। वाहन […]

अमरनाथ यात्रा : जम्मू में अर्धसैनिक बलों की 24 अतिरिक्त कंपनियां होंगी तैनात, संवेदनशील-संदिग्ध इलाकों पर नजर

जम्मू। अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती शुरू कर दी गई है। जम्मू जिले को इस बार अर्धसैनिक बलों की 24 अतिरिक्त कंपनियां मिली हैं, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में पांच से छह अधिक हैं। पहली बार अमरनाथ यात्रा के रूट, यात्रियों के रुकने के स्थलों, लंगरों और अन्य जगहों पर तैनाती के अलावा अर्धसैनिक बल उन जगहों पर भी तैनात किए जा रहे हैं, जहां पर किसी अप्रिय घटना होने की आशंका है। जम्मू में अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां पहुंच चुकी हैं, जिन्हें पुरानी मंडी, राम मंदिर, पीरखो मंदिर, भगवती नगर आधार शिविर में तैनात किया गया है। इसके अलावा पुरमंडल मोड़ से […]