Sunday Special Recipe: नींबू वाले नूडल्स
सामग्री इंस्टेंट नूडल्स- 2 पैकेट या 140 ग्राम तेल – 2 बड़े चम्मच लहसुन- 1 बड़ा चम्मच (कटा हुआ) हरी मिर्च- 2 (कटी हुई) टेस्ट मेकर- 2 पैकेट नींबू – 1 हरा धनिया- 1 मुट्ठी नमक– आधा छोटा चम्मच हरा प्याज- 1 मुट्ठी (कटा हुआ) बनाने का तरीका ० इसके लिए आप दो पैकेट नूडल्स को निकालकर 90 प्रतिशत पका लें। ध्यान रखें कि नूडल्स पूरी तरह से बिल्कुल न पके। नूडल्स जब पक जाए, तो उसे ठंडे पानी में 2-3 बार साफ करके एक प्लेट में रख लें। ऊपर से थोड़ा-सा तेल डालकर नूडल्स को हिला लें। ० इसके बाद 1 हरा प्याज को बारीक-बारीक काटकर रख लें। इसके […]



