गरबा की धूम के बीच में थम रहीं हैं सांसें, गुजरात में 24 घंटे में हार्ट अटैक से 10 की मौत

  नेशनल न्यूज़। नवरात्रि के पावन दिन हों और गुजरात में गरबा ना हो। ऐसा कैसे संभव है। गरबा करने के दौरान गुजरात में पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हो गई है। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें युवाओं से लेकर अधेड़ उम्र के लोग शामिल थे, इनमें एक छोटा बच्चा जिसकी उम्र महज 13 वर्ष थी। उसकी भी मौत हो गई। सबसे छोटे बच्चा बड़ौदा के दाभोई का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को अहमदाबाद का एक 24 वर्षीय युवक गरबा खेलते समय अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इसी तरह कपड़वंज के 17 वर्षीय लड़के की भी गरबा खेलते समय […]

कवर्धा : 15 एकड़ गन्ने के खेत में लगी भीषण आग, लाखों के फसल जलकर बर्बाद

कवर्धा। जिले के बोधाई कुंडा गांव में 15 एकड़ गन्ने के खेत में भीषण आग लगी है. आगजनी की खबर लगते ही ग्रामीण खेतों में पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. इस घटना में लाखों रूपये का फसल बर्बाद हो गया है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, कवर्धा के बोधाई कुंडा गांव के 15 एकड़ गन्ने के खेत में भीषण आग लगी. वहीं आगजनी की सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीण खुद आग बुझाने में लग गए. बताया जा रहा है कि बिजली तार में शार्ट सर्किट की वजह से ये भीषण आग […]

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टेकचंद चंद्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, लड़ेंगे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में

सक्ती। जिले के जैजैपुर विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिला उपाध्यक्ष टेकचंद चंद्रा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है। वे पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। जैजैपुर से जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बालेश्वर साहु को टिकट दिया गया है। जबकि पिछले दो बार से टेकचंद टिकट के दावेदार थे। अब जैजैपुर विधान सभा क्षेत्र से वे निर्दलीय चूनाव लड़ेंगे। टेकचंद चंद्रा दो बार से जिला पंचायत सद्स्य रह चुके हैं।क्षेत्र में उनका अच्छा खासा जनाधार है। इससे कांग्रेस की मुश्किलें अब बढ़ गई है। क्योंकि टेकचंद के निर्दलीय चुनाव लड़ने से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होगा। टेकचंद चन्द्रा ने बताया कि 1983 से […]

31 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बीजेपी ने की चुनाव संचालकों की नियुक्ति

  रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विधानसभा चुनाव 2023 के द्वितीय चरण के चुनाव हेतु निम्नलिखित चुनाव संचालकों की नियुक्ति की है.    

गंभीर चक्रवाती तूफान में बदला चक्रवात ‘तेज’ , बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डब्ल्यूएमएल दबाव

नेशनल न्यूज़। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अरब सागर के ऊपर बन रहे चक्रवात ‘तेज’ के रविवार को गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससीएस) में बदलने की आशंका है। मौसम विभाग ने एक बयान में कहा, ”वीएससीएस (बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान) तेज 21 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 11 बजे दक्षिण पश्चिम अरब सागर के ऊपर सोकोत्रा (यमन) से करीब 330 किलोमीटर पूर्वी क्षेत्र, सलालाह (ओमान) से 690 किलोमीटर दक्षिण पूर्व और अल घैदा (यमन) से 720 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में केंद्रित था। आईएमडी ने एक्स पर अपने हैंडल से पोस्ट किया, ” तूफान 22 अक्टूबर की दोपहर तक एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है।” अरब […]

मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने खोला मोर्चा, कांग्रेस छोड़ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में हुए शामिल

सरगुजा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बगावत तेज हो गई है। अब मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) ज्वाइन कर ली है। इसकी घोषणा GGP अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम रविवार को विधायक के निवास पर पहुंचकर करेंगे। वह GGP के प्रत्याशी भी हो सकते हैं। कांग्रेस की तरफ से टिकट काटे जाने पर मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल का दर्द छलक पड़ा है. शनिवार को उन्होंने कहा कि, “जनता का पिछले 5 साल से प्यार मिला है. मैं इनका ऋणी हूं.” इसके साथ ही उन्होंने टिकट न मिलने पर कहा कि, “दर्द किसी ने दिया है दवा जनता देगी.”

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं विधायक चिंतामणि, पूर्व मंत्री से आधे घंटे हुई बातचीत

अंबिकापुर। कांग्रेस में विधायकों के टिकट कटने के बाद बगावत बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि बलरामपुर के सामरी से विधायक चिंतामणि महाराज भाजपा का दामन थाम सकते हैं। चिंतामणि महाराज और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बीच श्रीकोट में करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई है। हालांकि दोनों नेता अभी कुछ स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। श्रीकोट आश्रम में बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल से हुई बातचीत के आधार पर ये अनुमान लगाया जा रहा है की वे जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, हालांकि अभी तक तक इस पर चिंतामणि महाराज ने इस पर स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा है।

पोलो में नवीन जिन्दल का शानदार प्रदर्शन, टीम जिन्दल पैंथर ने डेल्टा पोलो को हराया

० जिन्दल पैंथर कप फाइनल में नवीन जिन्दल ने किये 2 गोल, जिन्दल पैंथर के 8 गोल के मुकाबले 5.5 का आंकड़ा ही छू पाई टीम डेल्टा पोलो रायपुर।जिन्दल पैंथर कप पोलो फाइनल मैच में नवीन जिन्दल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम जिन्दल पैंथर ने 5.5 के मुकाबले 8 गोल से टीम डेल्टा पोलो को हरा दिया। इस रोमांचक मैच में नवीन जिन्दल ने शानदार 2 गोल कर अपनी टीम का हौसला पूरे मैच में बुलंद रखा। नोएडा के जिन्दल पोलो ग्राउंड में कल देर शाम आयोजित जिन्दल पैंथर कप के फाइनल मैच में टीम जिन्दल पैंथर और टीम डेल्टा पोलो का मुकाबला देखने सैकड़ों लोग आए क्योंकि इसमें […]

Vrat Special Recipe: फलाहारी भेल

सामग्री: – साबूदाना आधा कप – उबला हुआ आलू, – लाल मिर्च पाउडर – दो चम्मच मूंगफली -हरी धनिया कटी हुई – घी, सेंधा नमक, नींबू का रस बनाने की विधि: 0 साबूदाने की चटपटी भेल बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाने को पानी से अच्छी तरह धो कर रात भर के लिए भिगो दें. 0 अब उबले हुए आलू को छीलकर काट लें.अगले स्टेप में मूंगफली को सुनहरा होने तक भूनें और साथ में काजू मिलाकर भून लें. 0 अब एक पैन में घी गरम करें और साबूदाना डालकर भूनें. जब साबूदाना पक कर नरम होने लगे तो उसे एक बाउल में निकाल लें. 0 अब इसमें कटा या […]

राजधानी के किराना दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर खाक

रायपुर। राजधानी में तड़के सुबह एक किराना दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया है. घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. आग लगने से स्थानीय लोगो में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची.फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है. बता दें ये घटना टिकरापारा के छत्तीसगढ़ नगर में हुई है. टिकरापारा थाना क्षेत्र का पूरा मामला है.