संभागायुक्त श्री कावरे ने की राजस्व के प्रगति की समीक्षा, अपर कलेक्टरो को समयावधि में निराकरण के दिए निर्देश
० अधीक्षण अभियंताओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश, अधिकारियों से कहा कार्य की गुणवत्ता का रखे ध्यान दुर्ग। संभागायुक्त, दुर्ग संभाग महादेव कावरे ने आज संभाग अन्तर्गत समस्त सात जिलो के राजस्व प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें अवध राम टण्डन उपायुक्त राजस्व, श्रीमती पद्मिनी भोई अपर कलेक्टर दुर्ग, सी एल मार्कण्डेय अपर कलेक्टर राजनांदगांव, श्रीमती इंदिरा देवहारी अपर कलेक्टर बालोद, इंद्रजीत बर्मन अपर कलेक्टर कबीरधाम, श्रीमती प्रेमलता चंदेल अपर कलेक्टर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी उपस्थित थे। इसी प्रकार निर्माण विभाग से मधुकर जाम्भुलकर मुख्य अभियंता विद्युत वितरण कंपनी दुर्ग, एच आर ध्रुव अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, भानुप्रताप अधीक्षण अभियंता क्रेडा, […]



