नितिन पोटाई ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र,फड़ मुंशियों को जन घोषणा अुनुरूप 25000 देने की मांग
कांकेर।राज्य अजजा आयोग के पूर्व सदस्य और जिला वनोपज सहकारी संघ कांकेर के अध्यक्ष नितिन पोटाई ने छ.ग. के मुख्यमंत्री विष्णुसाय को पत्र लिखकर तेन्दूपत्ता फड़मुंशियों को घोषणा अनुरूप उनके कमीशन के अतिरिक्त 2500 वार्षिक मानदेय दिये जाने हेतु मांग किया है। अपने लिखे पत्र में नितिन पोटाई ने उल्लेख करते हुए कहा कि फड़मुंशी वनोपज के संग्रहण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है उनके द्वारा न केवल वनोपज संग्रहण के कार्य को पूरा किया जाता है वरन् संग्राहकों को बीमा उनके पुत्र-पुत्रियों को छात्रवृति तथा सर्वे जैसा कार्य भी किया जाता है। फड़ मुंशी लघु वनोपज संग्राहण में रीढ़ के हड्डी के समान होता । अतः इनके कार्यो को देखते […]



