कही-सुनी (09 FEB-25) : आखिरकार अरुणदेव गौतम बन गए छत्तीसगढ़ के प्रभारी डीजीपी
रवि भोई की कलम से छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने 1992 बैच के आईपीएस अरुणदेव गौतम को प्रभारी डीजीपी बना दिया। अरुणदेव गौतम डीजीपी की दौड़ में छह महीने से थे। अब सवाल पूर्णकालिक डीजीपी का है। पूर्णकालिक डीजीपी की दौड़ में अरुणदेव गौतम के अलावा 1992 बैच के ही आईपीएस पवनदेव और 1994 बैच के जीपी सिंह व हिमांशु गुप्ता हैं। यूपीएससी की हरी झंडी के बाद पूर्णकालिक डीजीपी का नाम तय होगा। कहते हैं सरकार ने अशोक जुनेजा की सेवावृद्धि का इंतजार चार फरवरी की दोपहर तक किया। दोपहर तक दिल्ली से कोई सूचना नहीं आने पर अरुणदेव गौतम को प्रभारी डीजीपी बना दिया गया। बताते हैं […]



