ओलंपियन दानिश को सम्मानित किया अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने

० छत्तीसगढ़ में हॉकी खेल को प्रोत्साहन की आवश्यकता रायपुर। 46वीं अखिल भारतीय विद्युत लॉन टेनिस स्पर्धा आए ओलंपियन दानिश मुजतबा को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने सम्मानित किया। वे हाकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ ही उत्तरप्रदेश विद्युत कंपनीमें खेल अधिकारी के रूप में सेवारत हैं। उन्होंने सेवारत रहते हुए ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस मौके पर पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. यादव ने कहा कि मैं भी बचपन में लॉन टेनिस का अभ्यास करता था। आज मेरे गृहराज्य से आए दानिश को देखकर मेरा बचपन याद आ गया है। उन्होंने कहा कि खेल हमें अच्छी सेहत के साथ सम्मान दिलाता […]

इमार्निंग टेक्नोलॉजी पर एक दिवसीय कार्यशाला : प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने कहा – आधुनिक टेक्नालॉजी से जुड़ रहा है छत्तीसगढ़

रायपुर।राजधानी के निजी होटल में इमर्जिंग टेक्नालाजी की जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। भारत सरकार की संस्था सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (सी-डेक) द्वारा आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निहारिका बारिक, प्रमुख सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आई.टी. विभाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ तेजी से आधुनिक टेक्नालॉजी से जुड़ रहा है। इस मौके पर उन्होंने राज्य में आई.टी. क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्रीमती निहारिका बारिक ने कहा कि तकनीक हर पल बदल रही है। ऐसे में शासन के समक्ष इन उभरती […]

नई औद्योगिक नीति से प्रदेश में बेहतर औद्योगिक वातारण का निर्माण होगा: लखन लाल देवांगन

० 31 मार्च 2030 तक के लिए होगी नई औद्योगिक नीति रायपुर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि प्रदेश की नवीन औद्योगिक नीति में उद्यमियों एवं युवाओं के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने वाली है। इससे प्रदेश में बेहतर औद्योगिक वातारण का निर्माण होगा और प्रदेश के निवासियों को रोजगार उपलब्ध होंगे। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा 14 नवम्बर को प्रदेश में नवीन औद्योगिक नीति लॉन्च की गई थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने भारत सरकार के विजन 2047 की परिकल्पना को साकार करने तथा राज्य के औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से कई प्रावधान किए हैं। राज्य के प्रशिक्षित व्यक्तियों को औपचारिक रोजगार […]

12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव ,तैयारियां शुरू

रायपुर। प्रदेश में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ की अध्यक्षता में राज्य युवा महोत्सव की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक सहभागिता और भाईचारा में बढ़ोत्तरी के उदे्श्य से राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्ेश्य से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक होगा। खेल संचालनालय परिसर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में तीन दिनों तक चलने वाले युवा महोत्सव […]

संविधान के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर राजधानी में संविधान दिवस पदयात्रा कल, सीएम साय समेत मंत्री-विधायक होंगे

रायपुर। भारतीय संविधान के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर 26 नवंबर 2024 को सुबह 9.30 बजे राजधानी रायपुर में पदयात्रा का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पदयात्रा के प्रारंभ में पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय के सभागार में संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके बाद चिकित्सा महाविद्यालय कलेक्टोरेट परिसर अम्बेडकर चौक तक पदयात्रा निकाली जाएगी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संविधान दिवस पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री तोखन […]

महंत कॉलेज में इंदिरा गांधी की जन्म तिथि पर मनाया गया कौमी एकता दिवस

रायपुर। महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय रायपुर में देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जन्म तिथि के अवसर पर आज कौमी एकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने छात्र-छात्राओं को धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे की शपथ दिलाई। वही कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए अनेकता में एकता धर्मनिरपेक्षता की जानकारी दी। बताया कि जब देश विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है ऐसी स्थिति में हम सभी को हमारे पूर्वज और राष्ट्रीय नेताओं के योगदान को […]

नव-निर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने विधानसभा भवन में निर्वाचन प्रमाण-पत्र जमा किए

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की षष्ठम विधानसभा के रायपुर के दक्षिण विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुुनाव में नव-निर्वाचित सदस्य सुनील कुमार सोनी ने छत्तीसगढ़ विधान सभा में विधान सभा संबंधी कार्याें हेतु आवश्यक समस्त प्रपत्रों की पूर्ति की एवं विधान सभा भवन स्थित समस्त शाखाओं द्वारा सम्पादित कार्यो तथा मान. सदस्यों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की सम्पूर्ण जानकारी ली। नव-निर्वाचित सदस्य ने निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्वाचन प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत किये। इसके पूर्व विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा द्वारा नव-निर्वाचित सदस्य का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

IPL Auction 2025: क्रुणाल पांड्या को आरसीबी ने खरीदा, शार्दुल-पृथ्वी और रहाणे को नहीं मिले खरीदार

जेद्दा। आईपीएल 2025 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की मेगा नीलामी का आज दूसरा दिन है। पहले दिन पंत, श्रेयस और वेंकटेश पर रिकॉर्ड बोली लगी, वहीं वॉर्नर और पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को खरीददार नहीं मिले। सोमवार को सभी 10 टीमें 132 शेष स्थानों के लिए बोली लगाएंगी। कैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज का सेट – वेस्टइंडीज के शाई होप का आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये था और पहली बार में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं लिया। – रायन रिक्लेटोन का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये था और उन्हें मुंबई इंडियंस ने उनके आधार मूल्य पर खरीदा। – केएस भरत के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई जिनका आधार मूल्य […]

सीएम साय की अध्यक्षता में महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक 26 को

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में आयोजित की गई है.बैठक में कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पांच दिन के सत्र में होने वाली चार बैठकों में सरकार कुछ अहम विधेयक पास करा सकती है, जबकि कई अहम मुद्दों पर विधानसभा सत्र में चर्चा होगी. इस लिहाज से साय कैबिनेट की बैठक में पास कराए जाने वाले विधेयक पर निर्णय ले सकती है.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को दिए फल, मिठाई और कंबल, उनके साथ केक काटकर जन्मदिन की शुरुआत की

० मां महामाया के किए दर्शन, सफाई कर्मियों के पखारे पैर ० रतनपुर और कोटा में विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन, हितग्राहियों को पूर्ण आवासों की चाबी सौंपी ० मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की ओर है अग्रसर – उप मुख्यमंत्री अरुण साव रायपुर।उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज अपने जन्मदिन पर परिवार सहित बिलासपुर के कल्याण कुंज वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। श्री साव ने बुजुर्गों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके साथ समय बिताया। उन्होंने बुजुर्गों को कंबल, फल और मिठाई दिया। बुजुर्गों ने केक काटकर उप मुख्यमंत्री  साव का जन्मदिन मनाया और उनकी अच्छी सेहत व दीर्घायु […]