नारायणपुर। नारायणपुर जिला मुख्यालय में धर्मांतरण पर बवाल और तोड़फोड़ की घटना के बाद मंगलवार को पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया । इनमें भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम, अंकित नंदी, अतुल नेताम, डोमेंद यादव, पवन नाग पर धारा 153 (क), 295, 292, 147,148,149 तहत न्यायालय के सामने पेश किया गया। व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि इस मसले को लेकर आज विधानसभा में हंगामा हुआ। नारायणपुर धर्मांतरण मामले को लेकर सदन में हंगामा हुआ। विपक्ष के विधायक गर्भ गृह तक पहुंच गए। धर्मांतरण के मुद्दे पर पर वे जमकर नारेबाजी कर रहे थे। भाजपा विधायकों ने आदिवासियों का धर्मांतरण बंद करो के नारे लगाए। गर्भगृह में घुसने पर विपक्ष के सदस्यों को निलंबित भी किया गया। और सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित तक करनी पड़ी।