Close

सरायपाली :स्कूल में कक्षाओं की कमी,प्रधान पाठक कक्ष में लग रही कक्षाएं

सरायपाली। सरायपाली ब्लाक के ग्राम सहजपानी प्राथमिक शाला में 45 विद्यार्थी अध्यनरत है जिनके लिए मूल शाला भवन का अभाव है । प्रधान पाठक कक्ष में 5 कक्षाएं संचालित की जा रही है। भवन के साथ साथ शिक्षक कि भी कभी है। पू

र्व में स्कूल में पदस्थ प्रधानपाठक के रिटायरमेंट के पश्चात स्कूल शिक्षक कि कमी से जूझ रहा है । जबकी कुछ माह पूर्व ही कई स्कूलों में प्रमोशन व स्थानांतरण के तहत कई शिक्षक एक स्कूल से दूसरे स्कूल गए हैं । बावजूद एकल शिक्षकीय स्कूल मे शिक्षक कि व्यवस्था नहीं हो पाई।

इस विषय पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश मांझी से पुछे जाने पर उन्होंने ने बताया कि सभी एकल शिक्षकीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं बहुत जल्द शिक्षक कि व्यवस्था की जाएगी।

scroll to top