Close

दिल्ली में आयोजित मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मलेन में प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में CG के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन भी शामिल हुए. इस सम्मेलन में राज्यों के साथ साझेदारी में तेजी और निरंतर आर्थिक विकास हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सम्मेलन के जरिए बताने का प्रयास किया जाएगा कि देश के विकास और तरक्की के लिए केन्द्रीय मंत्रालय और विभाग आपस में मिलकर सहकारी संघवाद एक महत्वपूर्ण पिलर है। मुख्य सचिवों का पहला ऐसा सम्मेलन जून 2022 में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित किया गया था।

तीन दिवसीय सम्मेलन, राज्यों के साथ साझेदारी में तीव्र और निरंतर आर्थिक विकास को हासिल करने पर केंद्रित होगा। इसमें 200 से अधिक लोग भाग ले रहे हैं। इसमें केंद्र सरकार के प्रतिनिधि, सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल हैं। इस सम्‍मेलन में विकास और रोजगार सृजन तथा समावेशी मानव विकास पर जोर देते हुए विकसित भारत का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के लिए सहयोगी कार्य योजना का आधार तैयार किया जाएगा। केंद्र और राज्‍य सरकारों के बीच भागीदारी को और बढ़ावा देने की दिशा में यह सम्मेलन एक प्रमुख कदम होगा।

 

scroll to top