Close

छेरछेरा त्यौहार में मारपीट घायल युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम,5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्ती। जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम लहंगा में 5 जनवरी को छेरछेरा त्यौहार के दिन दो पक्षों में जमकर मार पिटाई हुई थी जिसमें युवक का नाम सनी सतनामी उम्र 32 वर्ष को गंभीर चोट आई थी जिसे उपचार के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहा इलाज के दौरान युवक की 7 जनवरी कि सुबह मौत हो गई। इस मामले में 5 लोगो के खिलाफ धारा147,148,149,294,506,323,324,302 के तहत मामला दर्ज किया गया और 5 आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

एएसपी गायत्री सिंह से मिली जानकारी के अनुसार लंहना निवासी मृतक की पत्नी रीना सतनामी ने 6 जनवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई की छेरछेरा त्यौहार के दिन दोपहर करीब 2:00 बजे मैं अपने पति के साथ घर में थी उसी वक्त मोहल्ले के रहने वाले खोलबहरा कुर्रे,अजय कुर्रे घर में आकर छेरछेरा मांगने आए जोकि नशे की हालत में थे और उल्टा सीधा बातें कर रहे थे। तब मेरे पति सनी बोला कि तुम लोग इस तरह से शराब पीकर गाली गलौज क्यों कर रहे हो इतने में दोनों व्यक्तियों के द्वारा अश्लील गाली गलौज करते हुए घर के सामने बाहर लड़ाई झगड़ा मारपीट करने लगे जिसे सुनकर खोलबहरा कुर्रे 38 वर्ष के परिवार के सदस्य गुरुवार कुर्रे उम्र 46 , रूपनारायण खूंटे उम्र 24 अजय कुर्रे उम्र 25 वर्ष ,और मुन्ना कुर्रे उम्र 37 वर्ष निवासी लंहगा,सभी एक राय होकर आ गए और गाली गलौज करते हुए हाथ में रखे लाठी डंडा एवं रोड से मेरे और मेरे पति के ऊपर तथा सास,ससुर एवं चाची से मारपीट कर चोट पहुंचाई है जिसमें मेरे पति को गंभीर चोटें आई थी। बिलासपुर में इलाज के दौरान 7 जनवरी को सुबह मौत हो गई है। जिस पर 5 आरोपियों के विरुद्ध धारा 147148,149,294,506,323,324,302 के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

scroll to top