सुर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उन्हें कोरोना के मामूली लक्षण हैं. लता दीदी की उम्र को देखते हुए उन्हें अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराया गया है.
कोविड के चलते लता मंगेशकर को निमोनिया हो गया है, जिसे कोविड निमोनिया कहते हैं. लता मंगेशकर शनिवार रात से ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं. कोरोना की वजह से उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं बताई जा रही है.
92 साल की मशहूर गायिका लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने भी समाचार एजेंसी एएनआई से इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया का उन्हें कोरोना के मामूली लक्षण हैं और ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में कम हुई कोरोना की रफ्तार, होम आइसोलेशन वालों के लिए चलेगी ऑनलाइन क्लास
One Comment
Comments are closed.