Close

प्रदेश में फिर गिरेगा तापमान…ये जिला रहा सबसे ठंडा

रायपुर: प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. छत्तीसगढ़ में ठंड एकबार फिर बढ़ने वाली है. आगामी तीन दिनों में प्रदेश का पारा नीचे गिरेगा. मौसम विभाग ने रात में 3 से 5 डिग्री और दिन में 1 से 2 डिग्री तापमान गिरने की संभावना जताई है. प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा.

बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बदली छाए रहे. वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कोहरा छाया रहा. जिसके कारण तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि, ठंड का असर सरगुजा संभाग से शुरू होगा. ज्यादा ठंड उत्तर क्षेत्र से दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढे़गी.

कल यानी बुधवार को नारायणपुर जिला सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि राजनांदगांव 30 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा. छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को आसमान साफ रहेगा.

scroll to top