Close

अंतरराष्ट्रीय कराटे चेम्पियनशिप में गोल्ड मेडल लेकर लौटी सरोजनी का हुआ सम्मान

० प्रतिभावान व्यक्तियों का सम्मान अन्यों को प्रेरित करना प्रमुख उद्देश्य
सरायपाली। प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती बस उसे समयानुकूल अवसर मिलना चाहिए वह स्वयं निखर कर सामने आ जाती है ।और इस लोकोक्ति को सही साबित किया है ग्रामीण व वनांचल परिवेश के मध्य बसे ग्राम सुखापाली की बेहद ही गरीब परिवार के प्रतिभाशाली बेटी सरोजनी खटकर ने ।


इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार व रेलनिर्माण संघर्ष समिति के संयोजक दिलीप गुप्ता ने जानकारी देते हुवे बताया कि विगति दिनों विशाखापट्टनम में आयोजित सातवीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी सरोजिनी खटकर ने स्वयं के साथ ही अपने ग्राम , स्कूल , परिवार , सरायपाली , छत्तीसगढ़ व देश का मान बढ़ाया है ।
विशाखापत्तनम में आयोजित अंतराष्ट्रीय कराटे चेम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर आई सरोजनी को सम्मानित करने के लिए शासकीय हाई स्कूल रोहिना में सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया ।

नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता व रेलनिर्माण समिति के अध्यक्ष अमर बग्गा ने कहा कि सरोजिनी ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्होंने सीमित संसाधन एवं अल्प सुविधा के बावजूद इतनी बड़ी मुकाम हासिल की है जो क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा दायी है।उन्होंने कहा कि हर 50 किलोमीटर में एक उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षण केंद्र होना चाहिए ताकि 20-25 किलोमीटर के खिलाड़ी वहां जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। वरिष्ठ पत्रकार व रायपुर बरगढ़ रेललाईन निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक दिलीप गुप्ता ने खटकर की उपलब्धि के लिए उनके शिक्षक व प्रशिक्षक को नमन करते हुए कहा कि सरोजिनी खटकर ने गांव नाम रोशन किया है। व्यक्ति यदि कुछ ठान ले तो कोई भी बाधा उसे आगे बढ़ने से रोक नही सकती । आज जरूरत है ऐसे प्रतिभावान बच्चो को अवसर व मंच देने की । वे अपने आप अपना मकान ढूंढ ही लेते हैं । बेहद अभाव व कठिन परिश्रम के बल पर अपना लक्ष्य तय कर लिया यही सबसे बड़ी उपलब्धि है । हमारे द्वारा ऐसे प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किए जाने के पीछे अन्य बच्चे प्रेरित हों यही उद्देश्य है ।

अग्र शिरोमणि संस्था के मनोज अग्रवाल ने बताया कि अग्र शिरोमणि संस्था सरायपाली द्वारा समाज सहित ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं का सम्मान करता है । इसकी जानकारी दिलीप गुप्ता द्वारा दिये जाने के बाद उन्हें काफी खुशी हुई व सम्मानित करने का निर्णय लिया गया ।

आज के सम्मान समारोह में इसी विद्यालय में कराटे प्रशिक्षक के रूप में पदस्थ सरोजिनी खटकर को दिलीप गुप्ता द्वारा नगद राशि , शाल , श्रीफल व मिठाई तथा अग्र शिरोमणि संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह ,शाल व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया ।
इसके पूर्व छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । प्राचार्य ऐ के जायसवाल द्वारा सरोजनी खटकर के पढ़ाई से लेकर गोल्ड मेडल जीतने तक कि पूरी जानकारी दी । स्वयं सरोजनी खटकर द्वारा भी कैसे संघर्ष की जानकारी दी ।मंच का संचालन वरिष्ठ शिक्षक व्याख्याता कमलेश साहू द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर संस्था के लक्ष्मी अग्रवाल , पवन अग्रवाल , सरपंच प्रतिनिधि चुड़ामणि साहू, क्रांति कुमार साहू, शिक्षक कैलाश कमार, एवं सियाराम साहू, लीला पटेल, कन्हैया बरिहा सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

scroll to top