Close

भूपेश सरकार रासुका लागू करने पर श्वेत पत्र जारी करे :नरेश गुप्ता

रायपुर। भाजपा नेता नरेश गुप्ता ने भूपेश बघेल की सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में लागू रासुका क़ानून पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। श्री गुप्ता का कहना है कि यह कानून जिस तरीके से लागू किया गया है, वह गंभीर साजिश की तरफ इशारा करता है। श्री गुप्ता का आरोप है कि सरकार ने रासुका एक जनवरी से लागू कर दिया, लेकिन आम लोगों की इसकी जानकारी 11 जनवरी को मिली। श्री गुप्ता ने सवाल खड़ा किया है कि रासुका चोरी-छिपे क्यों लागू किया गया। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जवाब देना चाहिए। भाजपा नेता का कहना है कि इस कानून के लागू करने में किसी साजिश की बू आ रही है।

श्री गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में धार्मिक तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। राज्य रासुका में रासुका लगाने का साफ़ मतलब अघोषित आपातकाल है। उन्होंने कहा कहा कि रासुका लगाना आदिवासी संस्कृति के लिए भी उचित नहीं है। श्री गुप्ता का आरोप है कि भूपेश सरकार से कर्मचारी, बेरोजगार और अन्य वर्ग के लोग नाराज हैं, उनकी आवाज को दबाने के लिए राज्य में रासुका लगाया गया है। भाजपा नेता ने सवाल खड़ा किया है कि सुकमा एसपी ने जब 2021 में बस्तर में धर्मांन्तरण की बात की थी तो सरकार ने उसे रोकने के लिए उचित कदम क्यों नहीं उठाए गए।

scroll to top