Close

इसी तरह ग्रामीणों की सभी समस्याओं को दुर करेंगें – विधायक अमितेष शुक्ल

रायपुर (राजेन्द्र ठाकुर)। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमितेष शुक्ल ने कहा कि ग्राम भेण्डरी (लोहरसी) विधुत सब स्टेशन बन जाने से क्षेत्र के लोगों को अब बिजली आपूर्ति की कोई समस्या नही होगी ऐसे ही राजिम विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के सभी समस्याओं को दुर करेंगें।
151.16 लाख रूपये से नवनिर्मित विधुत सब स्टेशन के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित लोगांे को संदीप वर्मा चीफ इंजीनियर एवं मंच पर उपस्थित लोगों ने भी संबोधित की। लोकार्पण अवसर पर मंच संचालन महेन्द्र साहू एवं आभार प्रदर्शन ए.ई. (मेन्टनेंस) श्रीमती ममता ध्रुव ने की।

ग्राम भेण्डरी (लोहरसी) में नये विधुत सब स्टेशन 33/11 के लोकार्पण के अवसर पर अमितेष शुक्ल, पूर्व प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं वर्तमान विधायक राजिम विधानसभा क्षेत्र मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुऐ। भावसिंग साहू जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, अन्य जनप्रतिनिधि गण, ग्रामवासी गण एवं स्थानीय विधुत विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण के गरिमामय उपस्थिति में राजिम विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भेण्डरी (लोहरसी) में नवनिर्मित विधुत सब स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

छ.ग. स्टेट पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी लिमिटेड नवापारा राजिम संभाग के अंतर्गत अलग – अलग 196 ग्राम आते है जिसमें 96877 उपभोक्ता घरेलू – 66929, बी.पी.एल – 6181, कृषि पंप – 14400 एवं अन्य विधुत कनेक्शन के उपभोक्ताओं की संख्या 9367 हैं। इन 196 ग्रामों में विधुत आपूर्ति हेतु 33/11 के व्ही विधुत लाईन 343.10 कि.मी. एवं 11 के व्ही विधुत लाईन 1560.70 कि.मी. एवं निम्न दाब (एल.टी.) विधुत लाईन 3010.94 कि.मी. के क्षेत्र में विधुत आपूर्ति हेतु 2994 ट्रांसफार्मर स्थापित हैं।

विधुत विभाग नवापारा राजिम संभाग अंतर्गत अलग-अलग ग्रामों में कुल टोटल 30 (विधुत सब स्टेशन), 33/11 के व्ही के है जिसमें 46 मेन पावर ट्रांसफार्मर की स्थापन छ.ग.रा.वि.वि. कम्पनी मर्यादित द्वारा की गई हैं। ग्राम भेण्डरी (लोहरसी) में मुख्यमंत्री अधो संरचना योजनांतर्गत 151.56 लाख रूपये से नवनिर्मित 33/11 के व्ही सब स्टेशन के लोकार्पण के अवसर पर संदीप वर्मा मुख्य अभियंता छ.ग.रा.वि.वि. कम्पनी मर्यादित (आर आर आर), कनिष्ठ यंत्री महादेव देवांगन , ए.ई. श्री शुक्ला, ई.ई. एल के साहू, ए.ई. श्रीमती ममता ध्रुव, भावसिंग साहू जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, श्रीमती पुष्पा साहू अध्यक्ष जनपर पंचायत फिंगेश्वर, योगेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर, श्रीमती मधुबाला रात्रे सभापति जिला पंचायत गरियाबंद , दीपक साहू जनपद सदस्य लोहरसी, रूपेश साहू अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर, रामकुमार गोस्वामी अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति राजिम, लक्ष्मीकांत साहू अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लोहरसी, मोहन साहू सरपंच ग्राम पंचायत भेण्डरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।

scroll to top