Close

मनु भाकर-गुकेश समेत 4 खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न, राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में खेल आइकॉन्स का किया सम्मान

Advertisement Carousel

 



दिल्ली। विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश डी और पेरिस ओलंपिक और पैरालिंपिक पदक विजेता – मनु भाकर (निशानेबाजी), हरमनप्रीत सिंह (हॉकी) और प्रवीण कुमार (पैरा-एथलीट) ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में विशेष रूप से आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त किया। खेलों में उत्कृष्टता को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए हर साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पिछले चार वर्षों की अवधि में खेल के क्षेत्र में किसी खिलाड़ी द्वारा किए गए शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

सिंगापुर में खिताबी मुकाबले में चीन के डिंग लीरेन को हराकर गुकेश सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए। वहीं मनु 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में दोहरे कांस्य पदक जीतकर पेरिस खेलों के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं। दूसरी ओर, हरमनप्रीत ने भारत को पुरुष हॉकी में लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक दिलाया, जबकि प्रवीण ने पैरालिंपिक में ऊंची कूद टी64 में स्वर्ण पदक जीता।

32 एथलीटों को मिले अर्जुन पुरस्कार
अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले बत्तीस एथलीटों में सत्रह पैरा-एथलीट शामिल हैं। सूची में ज्योति याराजी, अन्नू रानी, ​​नीटू, स्वीटी, वंतिका अग्रवाल, सलीमा टेटे, अभिषेक, संजय, जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, राकेश कुमार, प्रीति पाल, जीवनजी दीप्ति, अजीत सिंह, सचिन सरजेराव खिलारी, धरमबीर, प्रणव सूरमा शामिल हैं। एच होकाटो सेमा, सिमरन, नवदीप, नितेश कुमार, थुलासिमथी मुरुगेसन, निथ्या श्री सुमति सिवान, मनीषा रामदास, कपिल परमार, मोना अग्रवाल, रूबीना फ्रांसिस, स्वप्निल सुरेश कुसले, सरबजोत सिंह, अभय सिंह, साजन प्रकाश और अमन।

अर्जुन पुरस्कार पिछले चार वर्षों की अवधि में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन की भावना दिखाने के लिए दिया जाता है। पूर्व साइकिलिस्ट सुच्चा सिंह और पूर्व पैरा-तैराक मुरलीकांत राजाराम पेटकर को अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) दिया गया। यह पुरस्कार उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने और प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खेलों में योगदान दिया है और सक्रिय खेल करियर से संन्यास लेने के बाद भी खेलों को बढ़ावा देने में योगदान देना जारी रखा है। मुरलीकांत राजाराम पेटकर ने 1972 में जर्मनी के हेडलबर्ग में आयोजित पैराओलंपिक खेलों में इतिहास रच दिया था, जब उन्होंने पुरुषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल 3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था, तथा स्वर्ण पदक जीतने के अपने सफर में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड में दो बार सुधार किया था।

इन खिलाड़ियों को मिला द्रोणाचार्य पुरस्कार
सुभाष राणा (पैरा-शूटर), दीपाली देशपांडे (निशानेबाजी) और संदीप सांगवान (हॉकी) को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि एस मुरलीधरन (बैडमिंटन) और अरमांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल) को आजीवन श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किया गया। द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रशिक्षकों को निरंतर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने तथा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम बनाने के लिए दिया जाता है।

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, (पीबी) और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय होने के लिए मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (एमएकेए) ट्रॉफी मिली।

 

 

scroll to top