Close

जाने मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी…हल्की बारिश के आसार, न्यूनतम तापमान में नहीं होगा बदलाव

रायपुर : द्रोणिका के प्रभाव से बुधवार को छत्‍तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है। हल्की बारिश के साथ ही बादल भी छाए रहेंगे। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों में विशेष बदलाव नहीं होगा,हालांकि उसके बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। मंगलवार को भी प्रदेश भर में बलरामपुर सर्वाधिक ठंडा रहा और एआरजी बलरामपुर का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि अभी भी रायपुर का न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 19 जनवरी के बाद से मौसम का मिजाज फिर से थोड़ा बदलेगा।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ही इस वर्ष जनवरी में मौसम का मिजाज पूरा तरह से बदला हुआ है। जनवरी का तीसरा सप्ताह शुरू हो गया है और सरगुजा संभाग को छोड़ दिया जाए तो अन्य क्षेत्रों में ठंड काफी कम है।

बीते दस वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि जनवरी का पहला पखवाड़ा बीत चुका है कि और रायपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं उतरा है। सरगुजा संभाग में जहां शीतलहर के आसार है,वहीं रायपुर संभाग, बस्तर संभाग में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी बनी हुई है। न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने से बीते दो दिनों में रात को ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है।

यह रहा न्यूनतम तापमान(डिग्री सेल्सियस में)
रायपुर 15.7

बिलासपुर 13.0

जगदलपुर 16.3

अंबिकापुर 5.9

पेंड्रा रोड 10.2

scroll to top