कोरोना संक्रमण के बीच चरमराई अर्थव्यवस्था के बावजूद एचडीएफसी बैंक ने चालू वित्त वर्ष (2020-21) की दिसंबर तिमाही के शुद्ध मुनाफे में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है. बैंक का दिसंबर तिमाही का शुद्ध मुनाफा बढ़ कर 8753 करोड़ रुपये हो गया . वित्त वर्ष 2019-20 में बैंक का शुद्ध मुनाफा 7416.50 करोड़ रुपये था. एचडीएफसी बैंक ने मुनाफे के सभी आकलन से बढ़ कर मुनाफा कमाया है. ब्लूमबर्ग ने एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में पांच फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया था लेकिन इसने इससे कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया. बैंक का प्री-टैक्स मुनाफा 19 फीसदी यानी 11,771.9 करोड़ रुपये रहा.
बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम में 15 फीसदी का इजाफा हुआ और 16,317.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं इसके पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 14,172.9 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध राजस्व 14 फीसदी बढ़ कर 23,760 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं बैंक का एनपीए 27 बेसिस प्वाइंट गिर गया. वित्त वर्ष 2020-21 की दिसंबर तिमाही में एनपीए घट कर 0.81 फीसदी हो गया. जबकि वित्त वर्ष 2019-20 की दिसंबर तिमाही में एनपीए 1.42 फीसदी था.
हाल के दिनों में एचडीएफसी बैंक सुर्खियों में रहा है. लगभग 26 साल तक एचडीएफसी बैंक का एमडी रहने पर आदित्य पुरी ने यह पद छोड़ा था. उनके बाद शशिधर जगदीशन को एमडी बनाया गया. सरकार में रहे अतनु चक्रवर्ती को इसका चेयरमैन बनाया गया. कुछ मौकों पर बैंक का डिजिटल प्लेटफॉर्म बंद हो गया था. इससे उसे ग्राहकों का गुस्सा भी झेलना पड़ा था.