० पामगढ़ के सदभावना भवन में 16 जनवरी को शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष राम कुमार पटेल के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुई चार दिवसीय प्रतियोगिता
० 16 से 19 जनवरी तक प्रतियोगिता
जांजगीर-चांपा। पामगढ़ जनपद पंचायत स्तरीय मानस मंडली की प्रतियोगिता में मंडलियों द्वारा किए जा रहे रामायण पाठ को सुनकर श्रोता गण मंत्रमुग्ध हो रहे हैं और इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में शामिल होकर आनंद ले रहे हैं। 16 जनवरी को पामगढ़ के सदभावना भवन में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन श्री रामकुमार पटेल के मुख्य आतिथ्य, सदस्य बाल संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती पुष्पा पाटले की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष राजकुमार पटेल, सभापति श्री दीनदयाल साहू, छेदू कंवर, श्रीमती किरण भारती अनंत, बीके यादव, सहित अनुविभागीय अधिकारी श्री आर.के. तंबोली, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीर निधि नंदेहा सहित राजीव गांधी युवा मितान क्लब विकासखंड समन्वयक श्री घासीराम चौहान, जनप्रतिनिधि सरपंच मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशारूप संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम, जनपद एवं जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिले में प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में मानस मंडलियों की प्रतियोगिता शुरू हुई है। जनपद पंचायत पामगढ़ सीईओ श्री नीर निधि नंदेहा ने बताया कि सदभावना भवन में 16 से 19 जनवरी तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 17 जनवरी को प्रतियोगिता में सदस्य अनुसूचित जाति आयोग छत्तीसगढ़ शासन श्री श्रीराम पप्पू बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। जनपद पंचायत में चयनित मानस मंडली को जिला स्तर पर प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा।