Close

2000 करोड़ का शराब घोटाला: ED ने पेश किया 13 हजार पेज की चार्जशीट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 13 हजार पेज की चार्जशीट पेश की है. इसमें कारोबारी अनवर ढेबर, पप्पू ढिल्लन, आबकारी विभाग के विशेष सचिव रहे एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह आदि को आरोपी बनाया गया है. कई बॉक्स और गठरियों में आबकारी के अधिकारी चार्जशीट की कॉपी लेकर पहुंचे. ईडी ने अनवर ढेबर पर लगाए गंभीर आरोप ईडी ने अनवर ढेबर पर गंभीर आरोप लगाए थे. ईडी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि” छत्तीसगढ़ में अनवर ढेबर के नेतृत्व में एक संगठित सिंडिकेट काम कर रहा है.

जो उच्च-स्तरीय राजनीतिक अधिकारियों और वरिष्ठ नौकरशाहों की अवैध कार्य को पूरा करने का काम करता है. अधिकारियों के साथ मिलकर अनवर ढेबर ने साजिश रची और घोटाले को अंजाम देने के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं का एक व्यापक नेटवर्क तैयार किया. ताकि, इसके तहत छत्तीसगढ़ में बेची जाने वाली शराब की हर बोतल से अवैध रूप से कमाई की जा सके. मार्च 2023 में अनर ढेबर के ठिकानों पर छापे मारे गए थे. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, दिल्ली में 35 स्थानों पर छापे मारे गए थे. जिसमें छत्तीसगढ़ के अंदर 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का खुलासा हुआ. इसमें भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत जुटाए गए थे.” ईडी ने इस मामले में ट्वीट कर भी जानकारी दी थी.

scroll to top