Close

छत्तीसगढ़ का भार प्रेषण केन्द्र देश में सर्वोत्तम, राज्य पारेषण कंपनी को राष्ट्रीय स्तर पर दो पुरस्कार

Advertisement Carousel

रायपुर। कर्नाटक राज्य के बेलगाम में आयोजित इंडिपेंडेंट पॉवर प्रोड्युसर्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 25 वें रेगुलेटरी एंड पॉलिसी मेकर्स रिट्रीट में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (सीएसपीटीसीएल) को दो महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त हुए। जिन्हें राज्य पॉवर कंपनियों के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह व्दारा प्रबंध निदेशक (ट्रांसको) राजेश कुमार शुक्ला को 15 जनवरी को प्रदान किया गया।



छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रमुख सचिव ऊर्जा सुबोध कुमार सिंह ने इस उपलब्धि के लिये पारेषण कंपनी के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी है।
भारत के राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को मिलाकर कुल 35 राज्य भार प्रेषण केन्द्रों में से छत्तीसगढ़ के राज्य भार प्रेषण केन्द्र को आउटस्टेण्डिंग एचीवमेन्ट एवार्ड एवं द्वितीय इजीएस्ट एक्सेस टू ओपन एक्सेस संवर्ग में फर्स्ट रनर-अप का पुरस्कार प्राप्त हुआ है ।

इस पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र में पिछले 5 वर्षों के ओपन एक्सेस आवेदनों की स्वीकृति से संबंधित डाटा जैसे कि कुल प्राप्त, स्वीकृत, निरस्त, लंबित एवं प्रकिया समय की जानकारी मांगी गई थी। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य बिन्दुओं जैसे एसएलडीसी प्रशासन एवं स्वशासन के वित्तीय लेखा-जोखा, 5 वर्षों के केपेक्स (CAPEX) प्लान, स्काडा संचार माध्यम आदि की जानकारी भी उपरोक्त प्रपत्र में चाही गई थी ।

केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग के अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद, पिछले 3 वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य भार प्रेषण केन्द्र द्वारा नेशनल ओपन एक्सेस रजिस्ट्री (NOAR) पोर्टल के माध्यम से इन्टर स्टेट ओपन एक्सेस प्रोसीजर अपनाई गई है जिसके तहत अन्तराज्यीय ओपन एक्सेस पंजीकृत आवेदनों की स्वीकृति प्रक्रिया विभिन्न स्तरों जैसे एसएलडीसी, आरएलडीसी, एनएलडीसी में स्थिति पारदर्शिता पूर्वक प्रदर्शित की जाती है।

इस समारोह में देश के केन्द्रीय एवं विभिन्न राज्य विद्युत नियामक आयोगों तथा विभिन्न केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय संस्थानों जैसे कि केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, एपटेल, सीईआरसी, भार प्रेषण केन्द्रों एवं राज्य उपक्रमों के साथ ही विभिन्न निजी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ राज्य भार प्रेषण केन्द्र को यह उपलब्धि आरके शुक्ला, प्रबंध निदेशक पारेषण कंपनी के कुशल मार्गदर्शन के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है । छत्तीसगढ़ राज्य पारेषण कंपनी की ओर से केएस मनोठिया कार्यपालक निदेशक एवं अभिषेक जैन, अधीक्षण अभियंता राज्य भार प्रेषण केन्द्र द्वारा कर्नाटक राज्य के बेलगाम शहर में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में यह पुरस्कार ग्रहण किया गया ।

scroll to top