राशिफल : पंचांग के अनुसार आज का दिन राशिफल की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. आज मकर राशि से निकल कर बुध कुंभ राशि में आ रहे हैं. आज पौष शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. चंद्रमा वृषभ राशि में आज अपनी यात्रा को पूर्ण कर रहे हैं. नक्षत्र मृगशिरा है. जॉब, बिजनेस, शिक्षा, करियर और सेहत आदि के मामले में कैसा रहेगा आज का दिन, सभी राशियों का जानते हैं, आज का राशिफल.
मेष- आज नए नियम और रेगुलेशन बनाने का सही समय है. पूरे समर्पण और परिश्रम से जुड़ेंगे तो उद्देश्य पूरा कर पाने में सफलता मिल सकती है. कार्यस्थल पर सिर्फ काम का समय नहीं, उसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान दें. अचानक मिला कोई सुखद संदेश व्यापार के लिए अच्छा रहेगा. तनाव मुक्त रहते हुए कारोबार को बढ़ाएं. उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर सतर्कता रखनी होगी. विद्यार्थियों का पढ़ाई संबंधी भार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. शुगर के मरीजों को दिनचर्या नियमित रखनी होगी. पहले से बीमार या बुजुर्ग लोगों की सेहत को लेकर सावधानी बरतें. घर में खाली समय मिले तो पौधों की गार्डन इन कर सकते हैं.
वृष- आज आर्थिक उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. पुरानी सेविंग को बिना सोचे समझे खर्च ना करें, भविष्य में काम आएगा. टीम के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं. नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो ग्रह नक्षत्रों की दशाएं आपके अनुकूल हैं. खुदरा व्यापारियों को ग्राहकों को लेकर अधिक सतर्कता दिखानी होगी. युवा वर्ग अपनी नादानी के चलते विवादों के घेरे में आ सकते हैं. वरिष्ठ जनों के सलाह से ही महत्वपूर्ण निर्णय लें. हल्की-फुल्की बीमारी को लेकर अलर्ट रहें. डॉक्टर की सलाह से उनका तत्काल निदान करें. परिवार की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क रहें. अजनबी के साथ किसी भी सदस्य को न छोड़ें.
मिथुन- आज की परिस्थिति आपकी कंट्रोल में है, लेकिन जरूरत पर सहयोग लेने में कोई संकोच न करें. फाइनेंस संबंधित नौकरी कर रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. नई नौकरी के लिए आवेदन करने वालों को कंपनी की ओर से कॉल आ सकती है. व्यापार और मान सम्मान में बढ़ोतरी की संभावना है. युवाओं को अपने अटके काम पूरे होने से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. स्वास्थ्य को लेकर सीने से जुड़ी समस्याएं परेशान करेंगे. तबीयत बिगड़ती दिख रही है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. घर में अच्छा वातावरण देखने को मिलेगा. सभी के साथ सहयोग और स्नेह की भावना से काम करें.
कर्क- यदि मन में किसी की मदद की इच्छा हो तो उसे अवश्य करें, इससे भविष्य में आपके लिए भी दूसरे हाथ बढ़ाने के लिए अवश्य तैयार होंगे. नौकरीपेशा लोग खासतौर पर अलर्ट रहें, पूरे परिश्रम के बावजूद आज कार्य समय पर पूरा होने में संदेह की स्थिति बनी रहेगी. व्यापारियों को नए निवेश के बारे में सोच विचार कर निर्णय लें. विद्यार्थियों के लिए दिन उपयुक्त है. अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. स्वास्थ्य को लेकर जंक फूड और चिकनाई वाले भोजन से परहेज करना होगा. परिवार में जीवन साथी के साथ तालमेल बनाकर चलें. घर में छोटे सदस्यों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें.
सिंह- आज लाभ कमाने का समय है, इसलिए इसके लिए मिल रहे अवसरों को किसी सूरत में न गवाएं. आर्थिक स्थिति लेने के लिए आपका दिन बेहद शुभ है. मनपसंद खरीदारी या घर से जुड़े सामान की शॉपिंग करना लाभदायक होगा. कार्यस्थल पर अधीनस्थ और सहयोग का पूरा सहयोग मिलेगा. टीम की एकजुटता से ही सफलता मिलेगी. ऑफिस में काम का लोड अधिक बढ़ने वाला है, लेकिन इसे पूरा करने में सक्षम रहेंगे. कॉस्मेटिक के कारोबारियों को बहुत हेल्थ को लेकर लीवर के रोगियों को सजगता दिखानी होगी. नए स्टोर में खटास की गुंजाइश है, इसलिए संभलकर रहें. विवाद की स्थिति में संयम रखते हुए व्यवहार करें.
कन्या- आज धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में बहुत अच्छी वृद्धि दिख रही है. कार्यस्थल पर गलतियों को लेकर सतर्क रहें अन्यथा उच्च अधिकारियों की नजर में चढ़ सकते हैं. सार्वजनिक जीवन या राजनीति से जुड़े लोगों को सभा का संबोधन करने का मौका मिलेगा. वाणी में गंभीरता को प्रमुखता दें. ऑफिस में एक साथ कई कामों को पूरा कर पाने में सफल होंगे. बिजनेस को लेकर अटके कामकाज दोबारा शुरू हो सकेंगे. रोजाना देर तक सो रहे हैं तो यह आदत सुधार लें अन्यथा जल्दी शरीर व्याधियों से घिर जाएगा. परिवार में किसी मुद्दे पर विवाद की स्थिति है तो तनाव घटाने के लिए प्रयास करना होगा.
तुला- आज के दिन आपकी प्लानिंग कुछ हद तक फेल होती नजर आएगी. इसके लिए पहले से तैयार करें और प्लान बी भी बनाकर रखें. आज के दिन टीम को लीड करने का मौका मिलेगा. कपड़ों का बिजनेस करने वालों को कुछ परेशानी हो सकती है. ग्राहकों की नापसंद और पसंद को लेकर खास सतर्कता दिखाएं. कारोबारियों को अपने वरिष्ठजनों के साथ व्यापार बढ़ाने के संबंध में विचार विमर्श करते रहना लाभदायक होगा. विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता में विकास होगा. युवाओं को भी करियर के संबंध में अच्छी सफलताएं मिल सकती हैं. इंफेक्शन के प्रति सचेत रहें. संतान का मित्र बनकर उसकी समस्याओं का निदान करना सीखें.
वृश्चिक- आज अपना मैनेजमेंट तलाशने की जरूरत है, लेकिन मानसिक तनाव से बचकर रहें. अपने रुचि से जुड़े कामकाज सीखने का मौका मिलेगा, इसलिए पूरे समर्पण के साथ रचनात्मक कार्यों में मन लगाएं. कार्यस्थल पर जिम्मेदारियों को पूरा करने में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं. हार्डवेयर के कारोबारी आर्थिक लाभ पाने से प्रसन्न रहेंगे. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए आज दिन भी कल जैसा ही होगा. सेहत को लेकर परिस्थितियां आपके अनुकूल हैं. पसंदीदा भोजन खाने के लिए मन मचल सकता है. परिवार में शोक समाचार मिलने की आशंका है. घर में परिजनों की तीखी बातों को गलत तरीके से न लें, संयमित होकर व्यवहार करें.
धनु- आज किसी बड़े कार्य की जिम्मेदारी कंधों पर आ सकती है. ऑफिस में क्षमता से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. टीम के साथ सामंजस्य बनाकर चलें. निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. नौकरी में परिवर्तन के लिए समय उपयुक्त चल रहा है. सोना-चांदी के कारोबारी कुछ परेशान नजर आ सकते हैं. ग्राहकों को उत्पाद की गुणवत्ता को लेकर निश्चिंत बनाए रखें. होटल और रेस्टोरेंट चलाने वाले कारोबारियों को अच्छा लाभ मिलेगा. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य है. त्वचा संबंधी रोगों से परेशान होना पड़ सकता है. परिवार में जीवन साथी के साथ अपने अहंकार का टकराव ना करें अन्यथा घर का वातावरण खराब होगा.
मकर- आज सोची गई इच्छाएं पूरी होने से मन शांत और प्रसन्न रहेगा. अगर बहुत जरूरी नहीं हो रहा है तो कर्ज लेने से बचें. भविष्य के लिए समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. टारगेट बेस्ड काम करने वालों को आज संपर्क के लोगों से फोन पर जुड़े रहना है. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले लोगों को साझेदार पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. युवाओं को उनका आलस्य काम में बाधा बन सकता है, इसलिए खुद को सक्रिय बनाए रखें. सिर दर्द की समस्या उभर सकती है, अलर्ट रहें अन्यथा गंभीर दिक्कत खड़ी हो सकती है. परिवार में अपनी वाणी और व्यवहार से परिजनों का भरोसा बनाए रखें.
कुम्भ- आज के दिन महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय कोई जल्दबाजी नहीं दिखानी है अन्यथा गंभीर परेशानी में घिर सकते हैं. कार्यस्थल पर अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए सजग रहें. सहकर्मी विरोध के रूप में आपका काम में अड़ंगा लगा सकते हैं. प्रॉपर्टी डीलरों को आज के दिन बड़ी डील हाथ लग सकती है. अपने करीबियों के साथ फोन पर संपर्क बनाए रखें. स्वास्थ्य को लेकर नस से संबंधित परेशानियों के प्रति अलर्ट रहना होगा. पहले से बीमार या बुजुर्ग लोग हैं तो उनके हेल्थ को लेकर खास सावधानी रखनी होगी. परिवार में परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. कोई भी मनपसंद काम कर सकते हैं.
मीन- आज महादेव को जल अर्पित करें. पूरे परिवार के साथ उनकी आराधना करें. भविष्य में यह आपकी व्यवहार में उतर कर आप को लाभ पहुंचाएगा. कार्यस्थल पर ऑफिस के नियम कानूनों का पूरी तरह से पालन करें. अनुशासनहीनता आपके लिए भविष्य में दिक्कत खड़ी कर सकती है. व्यापारियों को आर्थिक नुकसान से परेशानी होगी मगर मानसिक तनाव न लें, जल्द परिस्थितियां आपके अनुकूल आने वाली हैं. युवा वर्ग बेहतर प्रदर्शन के चलते आकर्षण का केंद्र बनेंगे. स्वास्थ्य में अगर आप बीमार हैं तो रोगों में लापरवाही आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकती है. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.