Close

7 महीने बाद 10 हजार से कम आए नए केस, अबतक 20 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

corona

नई दिल्ली : भारत में सात महीने बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. पांच जून के बाद आज 10 हजार से कम कोरोना के नए केस आए हैं. पिछले 24 घंटे में 9,102 नए कोरोना केस सामने आए और 117 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. बीते दिन 15,901 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. लगातार पांचवे दिन 15 हजार से कम और सात महीने बाद 10 हजार से कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 6 लाख 76 हजार 838 हो गए हैं. कुल एक लाख 53 हजार 587 लोगों को जान जा चुकी है. एक करोड़ तीन लाख 45 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 77 हजार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 25 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19 करोड़ 30 लाख 62  हजार कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7.25 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. राहत की बात है कि देश में मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है. एक्टिव केस पौने दो फीसदी से भी कम है.

देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से भारत ने लगभग 20 लाख स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया है. कल 4,08,305 लोगों को टीका लगाया गया. कर्नाटक राज्य में सबसे अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की खुराक दी गई है. कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की खुराक को सोमवार तक 20.23 लाख स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया गया. इस दौरान 348 लाभार्थियों में साइड इफेक्ट देखने का मिला है. टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से पूरे देश में चलाया जा रहा है.

scroll to top