Close

भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 3,805 नए मामले, 22 लोगों ने तोड़ा दम

भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 3,805 नए लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. हालांकि यह मामला कल की तुलना में कम है. कल यानी 6 मई की रिपोर्ट में 3,545 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 27 मरीजों की मौत भी हुई थी.

वहीं आज के रिपोर्ट की माने तो पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 22 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 3,168 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. एक्टिव केसेज के बात करें तो फिलहाल देश में एक्टिल मामले 20,303 हो गए हैं. यह कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी है.

राजधानी में बढ़ रहा है संक्रमण

दिल्ली में भी कोविड केसेज में उछाल देखने को मिला है. यहां पिछले 24 घंटों में आए 1656 नए केस सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान किसी भी मरीज की कोविड-19 से मौत नहीं हुई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1306 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

इतनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

वहीं राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6096 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 5.39 फीसदी हो गई है. यहां चार फरवरी के बाद आज सबसे ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले हो गए हैं.

हुए थे 30 हजार से ज्यादा टेस्ट

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 30,709 टेस्ट किए गए, इसमें 1656 नए कोरोना केस सामने आए. चार फरवरी के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं. यहां चार फरवरी को 2272 कोविड-19 के एक्टिव मरीज थे.

 

 

यह भी पढ़ें- राशिफल: मेष, तुला और मीन राशि वाले रहें सावधान, जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

One Comment
scroll to top