० संभाग आयुक्त महादेव कावरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
दुर्ग। जिला स्तरीय 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महादेव कावरे, आयुक्त, दुर्ग संभाग, दुर्ग अरविन्द कुमार एक्का, अपर कलेक्टर, दुर्ग, श्रीमती योगिता देवांगन उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रावटे अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग, श्रीमती प्रेरणा सिंह, तहसीलदार दुर्ग एवं तकनीकी व गैर तकनीकी महाविद्यालयों के प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, छात्र, छात्राएं एवं प्राध्यापक नोडल अधिकारी, कैंपस अम्बेसडर एवं नए युवां मतदाता बूथ लेवल आफिसर्स मतदाता जागरूकता के संबंध में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
मुख्य अतिथि द्वारा मंच पर आसीन अतिथिगण, अन्य उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी व आयोजन मे उपस्थित नये युवा मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया गया तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश को प्रसारित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मैं भारत हूं” शीर्षक पर जारी गीत का प्रसारण किया गया।
मुख्य अतिथि महादेव कावरे, आयुक्त, दुर्ग संभाग द्वारा अपने उद्बोधन मे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्ता पर प्रकाश डालते हुये अपनी सहभागिता को निभाने की अपील की तथा मतदाता दिवस के थीम नथिंग लाइक वोटिंग आई वोट फाॅर श्योर का उल्लेख करते हुए मतदाता सूची में नाम शामिल करने एवं मतदान करने की अपील की गयी। नये युवा मतदाताओं को आगामी निर्वाचन में मतदाता बनने पर बधाई दी गयी एवं उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं अपने परिवार, आसपास के लोगों को भी मतदान प्रक्रिया से जोड़ने हेतु प्रेरित करने कहा गया । कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथिगण एवं अधिकारी , कर्मचारी व आयोजन मे आये हुये नये युवा मतदाताओं व नागरिकों को 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस गरिमामयी कार्यक्रम में शपथ दिलायी गयी ।
दुर्ग जिला अन्तर्गत विधानसभावार चयनित कुल 06 बी.एल.ओ. को प्रशस्ति पत्र एवं राशि 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया। प्राध्यापक नोडल अधिकारी को प्रशस्ति पत्र एवं राशि 7 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया। नये युवा मतदाताओं का परिचय पत्र का वितरण एवं महाविद्यालयीन छात्र एवं छात्राओं के द्वारा भाषण, कविता एवं क्विज के माध्यम से मतदाता जागरूकता व मतदान के महत्व के संबंध में प्रस्तुति दी गयी ।