० महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) थीम पर तैयार की गई झांकी
० संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने शील्ड प्रदान कर किया पुरस्कृत
जांजगीर-चांपा। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हाईस्कूल मैदान में निकाली गई विभिन्न विभागों की झांकी में जिला पंचायत जांजगीर चांपा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। झांकी महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) की थीम पर तैयार की गई थी। प्रथम स्थान प्राप्त होने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रदेव प्रसाद राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य द्वारा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल एवं जिला पंचायत टीम को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।
जिपं सीईओ डॉ. ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 की झांकी तैयार की गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप ग्रामीण महिलाओं, युवाओं, ग्रामीणों को गांव में ही बेहतर रोजगार मिले और वह सफल उद्यमी बन सके इसके लिए गौठानों में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का शुभारंभ किया है। इसके लिए प्रत्येक जनपद पंचायत से दो गौठानों का चयन रीपा में किया गया है। रीपा को झांकी की थीम बनाकर ग्राम पंचायत पेंड्री (जां) जनपद पंचायत नवागढ़ को मॉडल के रूप में तैयार कर प्रदर्शित किया गया। गणतंत्र दिवस हाईस्कूल में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के सामने से विभिन्न विभागों की झांकी निकाली गई, जिसमें निर्णायक मंडल ने जिला पंचायत की झांकी को प्रथम स्थान घोषित किया। द्वितीय स्थान पर कृषि विभाग व उद्यानिकी विभाग एवं तृतीय स्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकी को प्राप्त हुआ। जिला पंचायत की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि चंद्रदेव प्रसाद राय संसदीय सचिव, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा सीईओ डॉ. ज्योति पटेल, उपसंचालक अभिमन्यु साहू, एपीओ विजयेन्द्र सिंह, सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी देवेन्द्र यादव, तकनीकी सहायक अब्दुल कामिल सिद्दीकी, एडीईओ श्रीमती नम्रता राठौर के द्वारा प्राप्त किया।
जिपं सीईओ ने दी टीम को बधाई
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने जिला पंचायत की झांकी को तैयार करने वाली टीम को बधाई शुभकामनांए दी। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत नवागढ़ सीईओ अनिल कुमार, एपीआरओ देवेन्द्र यादव, तकनीकी सहायक अब्दुल कामिल, एडीईओ श्रीमती नम्रता राठौर ने दिन-रात मेहनत की और मॉडल को तैयार कराया और उनकी मेहनत के रूप में जिला पंचायत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।