Close

उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व की खूबसूरती देखने इटली से गरियाबंद पहुंचे पर्यटक

गरियाबंद। पिछले कुछ समय से उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व में पर्यटन में काफ़ी तेजी आई है, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को देखने लोग लगातार पहुंच रहे है और टाइगर रिज़र्व के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण भी कर रहे है। इस कड़ी में आज कई प्रयासों के बाद जिले की खूबसूरती देखने के लिए विदेशी पर्यटक पहुंचे।

अगोरा ईको टूरिज्म और नोवा नेचर एनजीओ एवं वन प्रबंधन समिति ओढ़ द्वारा आयोजित की गई ट्रेकिंग में 20 पर्यटकों ने भाग लिया जिसमे 4 इटली के पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया। यह आयोजन उदंती सीतानदी के औंढ में किया गया था जो अपनी प्राकृतिक सुंदरत के लिए जाना जाता है। इस ट्रेकिंग में उन्हें इस क्षेत्र के वन्य जीवों, जैवविविधता और आदिवासी जनजीवन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कोयबा, बूढ़ाराजा, बनियाधस जलप्रपात और तीरंदाजी का भी लुफ्त उठाया। इटली के पर्यटकों को यहां की जैवविविधा, आदिवासी जीवनशैली और भोजन ने बहुत लुभाया।

scroll to top