Close

शिक्षा से ही परिवार समाज और उन्नत व समृद्ध राष्ट्र की नींव: मुख्यमंत्री

 

रायपुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि शिक्षा से ही परिवार समाज और उन्नत और समृद्ध राष्ट्र की नींव रखी जा सकती है। यह कार्य हमारे शिक्षक करते हैं इसलिए उन्हें गुरू का दर्जा दिया गया है। हम सबको मिलकर शिक्षा के स्तर को उन्नत करना है। मुख्यमंत्री साय आज शाम राजधानी रायपुर के राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक शाला

के शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन के प्रान्तीय सम्मेलन. सह. सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अनुदान प्राप्त विद्यालयों को मै नजदीक से जानता हू क्योकि मै स्वयं अनुदान शाला मे ही पढ़ा हू अनुदान प्राप्त कर्मचारियों से संबंधित शिक्षा मंत्री से चर्चा कर मांगो पर सकारात्मक निर्णय लेगे अब राम जी आगये है किसी के साथ अन्याय नहीं होगा भविष्य मे शिक्षकों को उनका अधिकार और सम्मान मिलेगा।

मंत्री स्कूल शिक्षा बृजमोहन अग्रवाल अनुदान प्राप्त संगठन की मांगो पर बोलते हुए कहा कि अनुदान के कर्मचारियों मांगो से मै अवगत है अब राम लला आगया है आपकी मांगो को तीन महीने हल कर दिया जायेगा माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं उपस्थित है आप को निरास नही किया जायेगा शिक्षा मंत्री जी ने अवगत कराये कि सत्रांत तक सेववृद्धि को जो काग्रेस के समय बंद करदी गई पुन: चालू कर दिया गया है इस अवसार पर पूरे प्रांत से आये पन्द्रह सौ शिक्षक कर्मचारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जिन्दावाद शिक्षा मंत्री जिन्दावाद रामप्रताप सिंह जिन्दावाद के नारे लगाये माननीय मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री एवं रामप्रताप सिंंह जी को शाल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह मे श्री रामचन्द्र भगवान की मूर्ति भेट की गई इस अवसर पर संगठन के प्रान्ताध्यक्ष संजय कुमार दुबे, महामंत्री कृष्णा सिंह, कोषाध्यक्ष अक्षय कुमार सिंहा के साथ ही संगठन के जिला इकाइयों के जिलाध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष,साथ ही विशेष रूप से राष्ट्रीय विद्यालय समिति के अध्यक्ष अजय तिबारी,पूर्व संचालक लोक शिक्षण अवध बिहारी दुबे उपस्थित रहे

scroll to top