गुरुवार को घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर में गिरावट दर्ज की गई. डॉलर की कीमतें बढ़ने और बॉन्ड रिटर्न में बढ़ोतरी की वजह से निवेशकों ने गोल्ड, सिल्वर से हाथ खींचे है. इस ग्लोबल ट्रेंड का असर घरेलू मार्केट पर पड़ा और एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.56 फीसदी यानी 269 रुपये घट कर 47,547 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए वहीं सिल्वर की कीमत 1.09 फीसदी यानी 745 रुपये घट कर 67,820 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
बुधवार को दिल्ली मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत 232 रुपये घट कर 47,387 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. सिल्वर की कीमत 1955 रुपये घट कर 67,605 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
अहमदाबाद सर्राफा बाजार में गुरुवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत 47768 रुपये प्रति दस ग्राम रही. वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही है 47,400 रुपये प्रति दस ग्राम. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतों पर दबाव बना हुआ है क्योंकि डॉलर महंगा होता जा रहा है. इस वजह से बुधवार को स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी घट कर 1832.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं गोल्ड फ्यूचर 1,834.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. स्पॉट सिल्वर 0.5 फीसदी घट कर 26.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
सोमवार को यह आठ साल के टॉप पर यानी 30.3 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था.सोशल मीडिया पर चांदी की खरीद को बढ़ावा देने के पोस्ट के बाद इसका गुबार निकल चुका है. इसलिए चांदी में गिरावट दर्ज की गई. घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर में और गिरावट आने की संभावना है क्योंकि सरकार ने बजट में इन पर ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है. इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड पर दबाव लगातार बढ़ रहा है.आने वाले दिनों में यह और सस्ता हो सकता है.