दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की मतगणना आज से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर भरोसा जताया है और अरविंद केजरीवाल की सरकार फिर से बनने जा रही है।
पोस्टल बैलेट के नतीजों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी पीछे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 30 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर है। चांदनी चौक पर भी भाजपा को बढ़त मिल रही है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपनी सीटों से पीछे हैं।
LIVE UPDATES:
– ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं। ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत आगे हैं। करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं। मोतीनगर से बीजेपी के हरीश खुराना आगे हैं। राजौरी गार्डन ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने बढ़त बनाई है।
– पोस्टल बैलेट के नतीजों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी पीछे चल रहे।
– दिल्ली चुनाव रिजल्ट के शुरुआती रुझान आ रहे हैं। अभी दिल्ली दंगल में भाजपा आगे चल रही है। भाजपा 18 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी अभी 13 सीटों पर है। चांदनी चौक पर भी भाजपा को बढ़त है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया अपनी सीट से पीछे हैं। मालवीय नगर से भाजपा के सतीष उपाध्याय पीछे चल रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस बार 13,766 मतदान केंद्रों पर हुई थी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार 5 फरवरी को राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच 13,766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी।
दिल्ली चुनाव के मतगणना केंद्रों में मोबाइल फोन का उपयोग वर्जित होगा
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हमने मतगणना के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मतगणना केंद्रों के अंदर केवल अधिकृत कर्मियों को ही जाने की अनुमति होगी, जहां मोबाइल फोन का उपयोग सख्त वर्जित होगा।