Close

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारतीयों को दिया बड़ा तोहफा, 2030 तक 30 हजार छात्रों को फ्रांस में मिलेगा लाभ

इंटरनेशनल न्यूज़। भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर खास मेहमान के तौर पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि भारत और फ्रांस अभी भविष्य में एक साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण काम करेंगे। उन्होंने भारतीय छात्रों को बड़ा तोहफा देते हुए एक बार फिर ऐलान किया कि 2030 तक 30 हजार भारतीय छात्रों को फ्रांस में पढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि फ्रांस कि इस वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान किया जाएगा।

मैक्रों ने इसे महत्वाकांक्षी लक्ष्य बताते हुए कहा कि हम आपके साथ मिलकर इसे हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए वीजा की प्रक्रिया आसान किया जाएगा। उन्होंने फ्रेंच भाषा के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि हम फ्रेंच सीखने के लिए नए केंद्रों के साथ अलायंस फ्रैंचाइज़ का नेटवर्क विकसित कर रहे हैं। हम अंतरराष्ट्रीय कक्षाएं बना रहे हैं, जो उन छात्रों को हमारे विश्वविद्यालयों में शामिल होने की अनुमति देगी, जो जरूरी नहीं कि फ्रेंच बोलते हों। उन्होंने कहा कि फ्रांस में कई बेहतर रैंकिंग वाले विश्वविद्यालय मौजूद हैं।

 

scroll to top